Bihar News: जॉर्डन में फंसे सीतामढ़ी के मजदूरों की हुई घरवापसी, खाड़ी देश में नर्क सी जिंदगी जीने को थे मजबूर
खाड़ी देश जॉर्डन में फंसे बिहार के सीतामढ़ी जिले के पांच मजदूरों की वतनी वापसी से खुशी की लहर है। ये सभी मजदूर जॉर्डन की एक कंपनी में काम रहे थे। भारतीय दूतावास के दखल के बाद इन सभी मजदूरों की घरवापसी संभव हो पाई है। बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने घरवापसी करने वाले मजदूरों का स्वागत किया है।
संवाद सूत्र, डुमरा। खाड़ी देश जॉर्डन में फंसे बिहार के सीतामढ़ी जिले के पांच मजदूरों की वतनी वापसी से खुशी की लहर है। ये सभी मजदूर जॉर्डन की एक कंपनी में काम रहे थे। भारतीय दूतावास के दखल के बाद इन सभी मजदूरों की घरवापसी संभव हो पाई है। बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने घरवापसी करने वाले मजदूरों का स्वागत किया है।
जॉर्डन में फंसे ये मजदूर जिन परिस्थितियों में लौटे हैं, उसके बारे में सुनकर हर कोई स्तब्ध है। जॉर्डन में फंसे सीतामढ़ी के रहमतुल्लाह राईन, जुनैद बैठा, मो. कुर्बान, राजू कुमार, राजेश कुमार ने रोंगटे खड़े करने वाली आपबीती बताई।
ये सभी भारतीय नर्क सी जिंदगी जीने को मजबूर थे। इन लोगों के साथ नेपाल के भी कुछ कामगार शामिल थे। काफी दिनों तक घर के अंदर नजरबंद रहना पड़ा था। कभी भोजन, तो कभी पानी के लाले पड़ जाते। बिजली काट दी गई थी। कंपनी में कार्यरतकर्मी जिल्लत की जिंदगी जीने को विवश रहे।