Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CNG Price Cut: Delhi-NCR वालों के लिए गुड न्यूज, कम हुए सीएनजी के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट

Price of CNG आज से दिल्ली में सीएनजी की नई कीमते जारी हो गई है। बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती की है। मंगलावर को संचालित महानगर गैस (MGL) ने सीएनजी की कीमतों में कटौती की थी। चलिए जानते हैं कि सीएनजी (Compressed Natural Gas) की नई कीमत क्या है?

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 07 Mar 2024 10:58 AM (IST)
Hero Image
Delhi-NCR वालों के लिए गुड न्यूज (जागरण फोटो)

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। CNG Price 7 March 2024: मई 2022 से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, सीएनजी की कीमतों को लेकर अपडेट आया है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी की कीमतों में कटौती की है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती हुई है। वर्तमान में दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 रुपये हो गई है। यह नई कीमतें आज सुबह से लागू हो गई है।

राज्य संचालित महानगर गैस (MGL) ने मंगलवार को सीएनजी (CNG Price) की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती की है।

सीएनजी की कीमत में क्यों आई गिरावट

आईजीएल ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि 7 मार्च 2024 (गुरुवार) को सुबह 6 बजे आईजीएल के सभी क्षेत्रों में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये प्रतिकिलोग्राम की कटौती हुई है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 रुपये प्रतिकिलोग्राम है। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में यह 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।

सीएनजी के लेटेस्ट रेट

  • राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 रुपए प्रति किलोग्राम है।
  • देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
  • नोएडा में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम है।
  • ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम है।
  • गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम है।
  • गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम है।

यह भी पढ़ें- सिक्‍योर्ड लोन से कितना अलग है अन सिक्‍योर्ड पर्सनल लोन , यहां जानें पूरी डिटेल

पेट्रोल-डीजल के रेट

मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। रोजाना सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट करते हैं। 

आज भी राष्ट्रीय स्तर पर इनकी नई कीमत जारी हो गई है। हालांकि, आज भी इनकी कीमत स्थिर बने हुए हैं।