Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gold Silver Price: सोने की कीमत में हुई बढ़ोतरी, चांदी भी उछली; पढ़िए लेटेस्ट प्राइस

शुक्रवार को पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 73800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार मंगलवार को चांदी की कीमत भी 1200 रुपये बढ़कर 88200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एशियाई कारोबारी घंटों में सोना 11.30 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2543.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

By Agency Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 27 Aug 2024 07:28 PM (IST)
Hero Image
सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग के चलते मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 550 रुपये बढ़कर 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, मंगलवार को चांदी की कीमत भी 1,200 रुपये बढ़कर 88,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

क्या हैं ताजा-तरीन दाम?

शुक्रवार को पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, मंगलवार को चांदी की कीमत भी 1,200 रुपये बढ़कर 88,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले बंद के 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 550 रुपये बढ़कर 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

यह भी पढ़ें- कोल इंडिया ने भरा सरकार का खजाना, चार महीने में दिए 20 हजार करोड़ रुपये

क्यों बढ़ गए गोल्ड के दाम?

व्यापारियों ने कहा कि घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और रिटेल सेलर की मांग में तेजी के कारण सोना महंगा हुआ है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को नई दिल्ली में सर्राफा बाजार बंद रहे। एशियाई कारोबारी घंटों में सोना 11.30 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,543.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में चांदी 30.34 डॉलर प्रति औंस पर कम बोली गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा-

मंगलवार को सोने में मामूली गिरावट आई, जो उम्मीद से बेहतर अमेरिकी मैक्रो डेटा और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में उछाल के कारण कम हुआ।

एमओएफएसएल के कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी के अनुसार, सोने की कीमतों में गिरावट आई, लेकिन पिछले सप्ताह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई, क्योंकि अमेरिकी ब्याज दरों में कमी की संभावना ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर किया और धातु बाजारों के लिए बेहतर संभावना पेश की।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (एमओएफएसएल) में कमोडिटी रिसर्च के ग्रुप सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा-

व्यापारियों का ध्यान मंगलवार को जारी होने वाले अमेरिकी उपभोक्ता विश्वास डेटा पर रहेगा, जो बुलियन कीमतों की दिशा के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करेगा।

एंजेल वन में गैर-कृषि कमोडिटीज और मुद्राओं के डीवीपी-रिसर्च प्रथमेश माल्या ने कहा कि आने वाले महीनों में भारत और चीन जैसे प्रमुख बाजारों में सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिससे कीमतों को और समर्थन मिलेगा।

यह भी पढ़ें- हिंदी और अंग्रेजी ही नहीं, सात रीजनल लैंग्वेज में भी मिलेगी एयर इंडिया की कस्टमर सपोर्ट सर्विस