Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Investor Money: गिरावट के कारण आज एक दिन में निवेशकों के डूबे 8.91 लाख करोड़, जानिए किस सेक्टर में कितनी हुई गिरावट

आज बाजार में गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। निवेशकों की संपत्ति 8.91 लाख करोड़ रुपये कम हुई है। आज सेंसेक्स 930 अंक गिरकर 70506 पर और निफ्टी 302 अंक गिरकर 21150 पर आ गया। सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) 8917294.3 करोड़ रुपए घटकर 3519998.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। जानिए किस सेक्टर में कितनी हुई गिरावट। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 20 Dec 2023 06:31 PM (IST)
Hero Image
सेंसेक्स अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद 930 अंक गिरा है।

पीटीआई, नई दिल्ली। बुधवार 20 दिसंबर यानी आज बाजार में आए तेज गिरावट के कारण निवेशकों की संपत्ति में भी काफी देखने को मिला है। आज इक्विटी निवेशक की संपत्ति 8.91 लाख करोड़ रुपये घटी है।

आज सेंसेक्स अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद 930 अंक गिरकर 70,506 और निफ्टी 302 अंक गिरकर 21,150 के स्तर पर आ गया। बीएसई लिस्टेड कंपनी का एमकैप 8,91,729.43 करोड़ रुपये गिरकर 3,50,19,998.87 करोड़ रुपये हो गया।

पीटीआई को मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा,

बाजार पिछले कुछ समय से रिकॉर्ड-सेटिंग की दौड़ में थे और ओवरबॉट जोन में थे, इसलिए मुनाफावसूली के रूप में हिचकी आने की उम्मीद थी जो आज सामने आई। सभी सेक्टरों में रिडेम्प्शन देखा गया और यहां तक ​​कि मिड और स्मॉल-कैप शेयर भी मजबूत मंदी की चपेट में आ गए

सेंसेक्स में सिर्फ एक कंपनी हरे निशान पर बंद

30 शेयरों वाले सेंसेक्स में सिर्फ देश का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक ही इकलौती कंपनी है जिसके स्टॉक आज हरे निशान पर बंद हुए।

वहीं आज टाटा स्टील का स्टॉक आज सबसे अधिक 4.21 प्रतिशत गिरे हैं। इसके अलावा एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में भी गिरावट रही।

किस सेक्टर में कितनी गिरावट?

आज बीएसई मिड कैप 1129 अंक गिरकर 35,056 के स्तर पर बंद हुआ वहीं बीएसई स्मॉल कैप 1448 अंक टूटकर 40, 879 पर बंद हुआ। आज कुल 3,177 शेयरों में गिरावट आई जबकि 658 शेयरों में तेजी रही और 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

यूटिलिटी सेक्टर 4.65 प्रतिशत, टेलीकॉम सेक्टर 4.36 प्रतिशत, पावर सेक्टर 4.33 प्रतिशत, सर्विस सेक्टर 4.20 प्रतिशत, मेटल सेक्टर 3.57 प्रतिशत, कमोडिटीज सेक्टर 3.51 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल सेक्टर 2.85 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 2.83 प्रतिशत और उपभोक्ता स्वनिर्णयगत 2.55 प्रतिशत टूटा।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा,

वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के सकारात्मक रुख के बावजूद, घरेलू बाजार में दूसरी छमाही में तेज और अचानक बिकवाली देखी गई। इसका कारण मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों के मूल्यांकन में हालिया तेज रैली से हुई मुनाफावसूली है। कच्चे तेल की कीमतों में हालिया तेजी ने निवेशकों को मुनाफावसूली करने के लिए प्रेरित किया