Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Stock M-Cap: शेयर बाजार की टॉप-6 कंपनियों का बढ़ा एम-कैप, इस हफ्ते ICICI Bank और HDFC Bank रहे टॉप गेनर

Stock Update पिछले हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को अपने ऑल-टाइम हाई पर बंद हुए। शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी के बीच ICICI Bank और HDFC Bank पिछले हफ्ते के टॉप गेनर स्टॉक रहे। हालांकि अभी भी टॉप फर्म के पहले पायदान पर रिलायंस इंडस्ट्रीस है। इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sun, 22 Sep 2024 12:21 PM (IST)
Hero Image
Stock M-Cap: ICICI Bank और HDFC Bank रहे हफ्ते भर के टॉप गेनर स्टॉक

पीटीआई, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी। अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में कटौती के फैसले का सकारात्मक असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब के टॉप-10 फर्म में से 6 कंपनियों ने संयुक्त रूप से एम-कैप में 1,97,734.77 करोड़ रुपये जोड़े हैं।

अगर बात करें कि पिछले कारोबारी हफ्ते में किस कंपनी के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है तो इस लिस्ट में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का नाम शामिल होगा।

बता दें कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी हफ्ते के दिन सेंसेक्स 1,359.51 अंक चढ़कर 84,544.31 अंक पर बंद हुआ। यह बीएसई का अभी तक का ऑल-टाइम हाई है।

किस कंपनी के एम-कैप में कितना हुई इजाफा

  • आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 63,359.79 करोड़ रुपये बढ़कर 9,44,226.88 करोड़ रुपये हो गया।
  • एचडीएफसी बैंक ने पिछले हफ्ते एम-कैप में 58,569.52 करोड़ रुपये जोड़े। इसके बाद बैंक का बाजार मूल्यांकन 13,28,605.29 करोड़ रुपये हो गया।
  • भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 44,319.91 करोड़ रुपये बढ़कर 9,74,810.11 करोड़ रुपये हो गया।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 19,384.07 करोड़ रुपये बढ़कर 20,11,544.68 करोड़ रुपये हो गया।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 10,725.88 करोड़ रुपये बढ़कर 7,00,084.21 करोड़ रुपये हो गया है।
  • आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,375.6 करोड़ रुपये बढ़कर 6,43,907.42 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: पैसे रखें तैयार, बाजार में आ रहे हैं Bajaj Housing Finance जैसी बड़ी कंपनियों के आईपीओ

इस कंपनी के एम-कैप में आई गिरावट

  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एमकैप पिछले हफ्ते 85,730.59 करोड़ रुपये घटकर 15,50,459.04 करोड़ रुपये रह गया।
  • इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन भी 15,861.16 करोड़ रुपये घटकर 7,91,438.39 करोड़ रुपये हो गया।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बाजार पूंजीकरण पिछले हफ्ते 14,832.12 करोड़ रुपये घटकर 6,39,172.64 करोड़ रुपये हो गया है।
  • भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 7,719.79 करोड़ रुपये घटकर 6,97,815.41 करोड़ रुपये रह गया।

टॉप-10 फर्म की रैंकिंग

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीस टॉप पर है। इसके बाद टीसीएस ,एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी और एलआईसी का नाम आता है।

यह भी पढ़ें: Find Your UAN Number: नहीं मिल रहा आपका यूएएन नंबर तो न लें टेंशन, पता करने के लिए आजमाएं ये आसान तरीका