Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

देश की सबसे बड़ी ईवी चार्जिंग कंपनी बनी Tata Power, 530 शहरों तक फैला नेटवर्क, जानिए शेयरों का हाल

Tata Power का ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन देश के 10 करोड़ किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है। कंपनी का नेटवर्क 530 शहरों और कस्बों में फैला है। जो 86000 से ज्यादा होम चार्जर 5300 से ज्यादा पब्लिक सेमी-पब्लिक और फ्लीट चार्जिंग पॉइट के साथ 850 बस चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध करवा रहा है। ये चार्जिंग प्वॉइंट हाईवे होटल मॉल हॉस्पिटल ऑफिस रेजिडेंशियल कॉम्प्लेस में लगाए गए हैं।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 15 Apr 2024 04:15 PM (IST)
Hero Image
टाटा पावर का चार्जिंग नेटवर्क 10 करोड़ किलोमीटर तक फैला

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। टाटा पावर (Tata Power) देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर तेजी से बढ़ा रहा है। कंपनी ने बताया कि वह देश की पहली ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जिसकी सेवाओं का दायरा देश में 10 करोड़ किलोमीटर तक फैला है। कंपनी पब्लिक, सेमी-पब्लिक, फ्लीट और होम चार्जर सेगमेंट में सेवाएं देती है।

530 शहरों तक फैला है नेटवर्क

Tata Power का EV चार्जिंग नेटवर्क अभी देश के 530 शहरों और कस्बों में फैला है। टाटा पावर अपने नेटवर्क को EZ Charge नाम के साथ फैला रहा, जो 86,000 से ज्यादा होम चार्जर, 5,300 से ज्यादा पब्लिक, सेमी-पब्लिक और फ्लीट चार्जिंग पॉइट के साथ 850 बस चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध करवा रहा है।

ये चार्जिंग प्वॉइंट हाईवे, होटल, मॉल, हॉस्पिटल, ऑफिस, रेजिडेंशियल कॉम्प्लेस में तैनात किए गए हैं। कंपनी का कहना है कि वे देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ग्रोथ के लिए पॉजिटिव अप्रोच के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं, सरकार भी ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए FAME और नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन जैसी स्कीम चला रही है। उसका लक्ष्य 2030 तक देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत करना है।

बढ़ रही ईवी और ईवी इंफ्रा की मांग

इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक, भारत में ईवी की एनुअल सेल 2030 तक एक करोड़ तक पहुंच सकती है। ईवी और ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग के चलते Tata Power अपने ग्राहकों के लिए टेक-इनेबल चार्जिंग सॉल्यूशन पेश कर रहा है। इनमें RFID कार्ड भी शामिल हैं, जो यूजर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ टैप-चार्ज-गो जैसी सुविधा दे रही है।

यह भी पढ़ें : Investment Tips : रोजाना 100 रुपये का निवेश भी बना देगा करोड़पति, बस इस बात का रखें ध्यान

Tata Power के शेयरों का हाल

टाटा पॉवर का शेयर सोमवार को 1.25 प्रतिशत गिरावट के साथ 431.50 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले एक साल कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 119.09 प्रतिशत का मुनाफा दिया है। इसके साथ ही बात करें पिछले पांच साल की तो टाटा पावर ने 535.49% का लाभ दिया है।

यह भी पढ़ें : इन्वेस्टर्स को निखिल कामथ ने किया आगाह: ... इस चक्कर में फंसे तो डूब जाएंगे पैसे, कॉमन सेंस का करें इस्तेमाल