Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रक्षाबंधन पर बहन को दें सुनहरे भविष्य का तोहफा, शेयर से लेकर SIP तक हैं कई विकल्प

देशभर में सोमवार (19 अगस्त) को राखी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी खुशहाली और समृद्धि की दुआ मांगती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। कई बार ये उपहार नकद पैसे या फिर जेवरात के रूप में होते हैं। लेकिन बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जिसका उनका आर्थिक भविष्य बेहतर हो।

By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Sat, 17 Aug 2024 05:33 PM (IST)
Hero Image
आप अपनी बहन का डीमैट अकाउंट खुलवाकर उन्हें स्टॉक्स का गिफ्ट दे सकते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। गुरुग्राम की रहने वाली नेहा को उनके अंकल से बर्थडे गिफ्ट के रूप में एक कंपनी के 400 शेयर मिले थे। एक शेयर की कीमत 18 रुपये थी यानी कुल 7,200 रुपये के शेयर। उस कंपनी का नाम है SRF लिमिटेड और आज उसके एक शेयर का भाव है करीब 2,500 रुपये। इसका मतलब कि 7,200 रुपये के गिफ्ट की कीमत आज तकरीबन 10 लाख रुपये है।

रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर भाई अक्सर बहन को बड़े प्यार से तमाम उपहार देते हैं। इनमें नकद पैसों से लेकर गहने तक शामिल होते हैं। लेकिन, अगर आप बहन का आर्थिक भविष्य बेहतर करना चाहते हैं, तो उसे शेयर या फिर SIP जैसे वित्तीय उपहार दे सकते हैं। इससे लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिलेगा और उनकी वित्तीय जरूरतें पूरा होंगी।

स्टॉक्स का दे सकते हैं तोहफा

आप अपनी बहन का डीमैट अकाउंट खुलवाकर उन्हें स्टॉक्स का गिफ्ट दे सकते हैं। हालांकि, आप आपको अच्छे फंडामेंटल्स वाले शेयर गिफ्ट करने चाहिए, जिनमें कम जोखिम रहे। आप मिड या फिर लॉर्ज कैप शेयरों पर विचार कर सकते हैं, जो अपने सेक्टर में अच्छी ग्रोथ कर रहे हैं।

म्यूचुअल फंड भी अच्छा विकल्प

आप रक्षाबंधन पर म्यूचुअल फंड (Mutual fund) का तोहफा भी दे सकते हैं। इस सूरत में एकमुश्त निवेश वाला म्यूचुअल फंड प्लान चुन सकते हैं। अगर आपकी बहन खुद भी आगे निवेश की इच्छुक हैं, तो उन्हें SIP वाला प्लान दे सकते हैं। लॉर्ज और मिड कैप सुझाना बेहतर रहेगा, क्योंकि इनमें जोखिम कम रहता है।

एफडी रहेगी सबसे सेफ ऑप्शन

अगर आप या आपकी बहन शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के जोखिम से बचना चाहते हैं, तो बैंक एफडी का गिफ्ट भी चुना जा सकता है। इसमें पूंजी पूरी तरह से सुरक्षित रहती है, साथ ही एक रिटर्न भी मिलता है। आप किसी भी बैंक या NBFC में बहन के नाम की एफडी खुलवा सकते हैं, जिसमें ज्यादा रिटर्न मिल रहा हो।

यह भी पढ़ें : SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो याद रखें पांच सबक