Move to Jagran APP

सुनील गावस्कर ने बताई भारतीय बल्लेबाजों की सबसे बड़ी कमी जिसके कारण स्पिन खेलना हो रहा है मुश्किल

भारतीय क्रिकेट टीम को हाल के समय में स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखा गया है। न्यूजीलैंड सीरीज में भी दो स्पिनरों ने भारत को काफी परेशान किया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बताया है कि भारत के बल्लेबाज स्पिनरों को खेलने में कहां गलती कर रहे हैं। सुनील गावस्कर ने बताया है कि बल्लेबाज किस तरह से सुधार कर सकते हैं।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 05 Nov 2024 11:33 AM (IST)
Hero Image
सुनील गावस्कर ने बताई भारतीय बल्लेबाजों की कमी
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाजों को एक समय स्पिन का मास्टर माना जाता था। भारत के बल्लेबाज स्पिनरों को बेहतरीन तरीके से खेलते थे जिसके कारण स्पिनर कभी भी उनके लिए परेशानी नहीं बने। हालांकि अब स्थिति बदल गई है। बीते कुछ सालों में देखा गया है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के सामने घुटने टेक देते हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी यही देखने को मिला। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया है कि क्यों भारतीय बल्लेबाज स्पिन के सामने कमजोर नजर आ रहे हैं।

भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों अपने घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत को पहली बार अपने घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम के साथ पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ। ये हार भारत के लिए कलंक जैसी है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा को नहीं करनी चाहिए कप्‍तानी, न्‍यूजीलैंड से हार के बाद आया भारतीय दिग्‍गज का फरमान

इस कारण हो रही है परेशानी

महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की उस कमी को उजागर किया है जिसके चलते उन्हें स्पिन खेलने में परेशानी हो रही है। गावस्कर ने कहा है कि ज्यादा सीमित ओवरों की गेंद से खेलने के कारण बल्लेबाज टेस्ट में हल्के हाथ से खेलना भूल गए हैं और ये स्पिन खेलने के लिए काफी अहम है।

उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, "ये तब से हो रहा जब से सीमित ओवरों की क्रिकेट ज्यादा होने लगी है। सीमित ओवरों में बल्लेबाज कड़क हाथ से गेंद को खेलते हैं। वहां आप गेंद को पुश करते हैं ताकि गेंद दूर चली जाए। लेकिन जहां पिच के गेंदबाजों को मदद मिलती है। चाहे फिर गेंद स्विंग हो रही हो या सीम, वहां मुझे लगता है कि आपको हल्के हाथ से गेंद को खेलना चाहिए। अगर आप दोनों हाथ हल्के नहीं रख सकते तो एक हाथ हल्का रखें। इससे आप बैट की स्पीड को कंट्रोल कर पाएंगे।"

गावस्कर ने कहा, "इससे क्या होगा कि जो गेंदें बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में जा रही हैं तो वो आपके पास ही गिर जाएंगी। बल्ले की स्पीड एक बड़ा कारण है क्योंकि भारत इस समय टेस्ट से ज्यादा सफेद गेंद की क्रिकेट ज्यादा खेल रहा है।"

कदमों का इस्तेमाल करना होगा

गावस्कर ने स्पिनरों को खेलने के लिए सलाह भी दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनरों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करना चाहिए। गावस्कर ने कहा, "बल्लेबाजों को कदमों का इस्तेमाल करना चाहिए, गेंद के टप्पे तक पहुंचना चाहिए और फिर ड्राइव करना चाहिए। मुझे याद है कि इयान चैपल कहते थे कि जो बल्लेबाज अपने कदमों का इस्तेमाल नहीं कर सकते उन्हें स्पिनरों के खिलाफ स्वीप खेलना चाहिए।"

यह भी पढ़ें- WTC final scenarios: भारतीय टीम का फाइनल खेलने का सपना टूट सकता, कठिन हुई फाइनल की राह; समझें पूरा गणित