Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

DPL 2024 में LSG के बल्‍लेबाज ने मचाया तहलका, 300 के स्ट्राइक रेट से जड़ा शतक; तोड़ा गेल और श्रेयस का महारिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज आयुष बदोनी ने दिल्ली प्रीमियर लीग में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। आयुष ने 300 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 165 रन की धमाकेदार पारी खेली। बदोनी ने श्रेयस अय्यर के पांच साल और क्रिस गेल के लगभग 7 पुराने महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। बदोनी ने अपनी के दौरान 8 चौके और 19 छक्के जड़े।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 31 Aug 2024 07:15 PM (IST)
Hero Image
आयुष बदोनी ने तूफानी शतक जड़कर तोड़े कई सारे रिकॉर्ड।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज आयुष बदोनी ने शनिवार, 31 अगस्त को दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 55 गेंद पर 165 रन बनाए और कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।

आयुष बदोनी ने दिल्ली प्रीमियर लीग में धमाकेदार बल्लेबाज करते हुए श्रेयस अय्यर के पांच साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। अय्यर ने 21 फरवरी, 2019 को इंदौर में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान सिक्किम के खिलाफ मुंबई के लिए कुल 147 रन बनाए थे। बदोनी ने 165 रन की पारी खेलते हुए नया रिकॉर्ड बना डाला।

क्रिस गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त

यही नहीं आयुष ने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। क्रिस गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर के लिए खेलते हुए 12 दिसंबर 2017 में अपनी के दौरान 18 छक्के उड़ाए थे। बदोनी ने लगभग 7 साल बाद इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। आयुष बदोनी ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 19 गगनचुंबी सिक्स लगाए।

300 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी

आयुष बदोनी की पारी की बात करें तो इस घाकड़ बल्लेबाज ने मात्र 55 गेंद का सामना किया। 24 साल के बल्लेबाज ने 300 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 19 छक्के की मदद से 165 रन बनाए। यह किसी भारतीय बल्लेबाज का टी20 में बनाया सर्वोच्च स्कोर है। यही नहीं बदोनी ने प्रियांश आर्य के साथ दूसरे विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी की।

यह भी पढ़ें- DPL 2024: गेंदबाज ने बदले हाथ, लेकिन नहीं रुका बल्लेबाज, 1 ओवर में जमा डाले 6 छक्के, नाम है प्रियांश आर्य

यह भी पढे़ं- कृष यादव के शतक से जीत की राह पर लौटी वेस्ट दिल्ली लायंस, साउथ सुपरस्टार्स को 4 रन से हराया