Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IPL 2024, RR Released Players List: ये 9 प्‍लेयर्स नहीं पहनेंगे गुलाबी जर्सी, इन रणबांकुरों पर राजस्‍थान रॉयल्‍स ने बरकरार रखा अपना दांव

राजस्थान रॉयल्स के चैंपियन प्लेयर जो रूट ने इस सीजन खेलने से मना कर दिया है। बिजी शेड्यूल के चलते उन्होंने ये फैसला लिया। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी से पहले अब्दुल बासिथ जेसन होल्डर आकाश वशिष्ठ कुलदीप यादव ओबेद मैककॉय मुरुगन अश्विन केसी करियप्पा और केएम आसिफ को रिलीज कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स के पर्स में 3.35 करोड़ रुपये बचे हैं।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 26 Nov 2023 10:31 PM (IST)
Hero Image
Rajasthan Royals Released Player: इन 9 प्लेयर्स को राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rajasthan Royals IPL 2024 Retention: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट रविवार को बीसीसीआई को सौंप दी है। राजस्थान ने ऑक्शन से पहले कुल 8 प्लेयर्स को रिलीज किया है, जिसमें जो रूट औबेड मैकॉय, अब्दुल बासित, मुरूगन अश्विन और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

वहीं, जोस बटलर, संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे प्लेयर्स को टीम ने रिटेन किया हैं। संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम ने इससे पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स से आवेश खान को ट्रेड किया था। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के देवदत्त पड्डिकल अब लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलेंगे। ऐसे में जानते हैं राजस्थान रॉयल्स की रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की पूरी लिस्ट।

Rajasthan Royals Released Player: इन 9 प्लेयर्स को राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के चैंपियन प्लेयर जो रूट ने इस सीजन खेलने से मना कर दिया है। बिजी शेड्यूल के चलते उन्होंने ये फैसला लिया। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी से पहले अब्दुल बासिथ, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, ओबेद मैककॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा और केएम आसिफ को रिलीज कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स के पर्स में 3.35 करोड़ रुपये बचे हैं।

राजस्थान रॉयल्स के रिलीज प्लेयर्स- 9 खिलाड़ियों को राजस्थान ने रिलीज किया है, जिसमें जो रूट, अब्दुल बासिथ, जेसन होल्डर, आकाश वशीष्ठ, कुलदीप यादव, ओबेड मैकॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा, केएम आसिफ का नाम शामिल हैं। वहीं, देवदत्त पडिक्कल हैं, जिन्हें लखनऊ को ट्रेड किया है। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन ही करते हुए नजर आएंगे।

राजस्थान रॉयल्स के रिटेन प्लेयर्स- संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, कुणाल सिंह राठौड़, डोनावोन फरेरा, ध्रुव जुरेल, जोस बटलर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा।

ऐसा रहा था राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2023 का सीजन

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। राजस्थान की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही थी, जिसने कुल 14 मुकाबले खेले थे और इनमें से 7 मैचों में जीत मिली, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। साल 2008, जो कि आईपीएल का पहला सीजन था, इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद टीम ये खिताब नहीं जीत सकी।