Virat Kohli Net Worth: करोड़ों कमाते हैं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जानिए कहां-कहां से होती है इतनी कमाई
Virat Kohli Net Worth। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज 35 साल के हो चुके हैं। पूरे देश भर में आज उनके फैंस उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। बता दें कि किंग कोहली जितना अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और फुर्ती के अलावा मैदान के बाहर भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं। वहीं कमाई के मामले में भी कोहली बादशाह हैं।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 05 Nov 2023 10:00 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli Net Worth। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज 35 साल के हो चुके हैं। पूरे देश भर में आज उनके फैंस उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं।
बता दें कि किंग कोहली जितना अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और फुर्ती के अलावा मैदान के बाहर भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं। किंग कोहली अपने लुक्स के चलते भी फैंस को अपना दीवाना बनाते हैं।वहीं, कमाई के मामले में भी कोहली बादशाह हैं। विराट कोहली का नेटवर्थ इस साल 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं विराट कोहली कैसे और कहां-कहां से पैसे कमाते हैं?
Virat Kohli Net Worth: जानिए विराट कोहली की कितनी हैं नेटवर्थ?
35 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) का जन्म 5 नवंबर को 1988 में दिल्ली में हुआ। किंग कोहली वर्ल्ड के बेस्ट बैट्समैन में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स को धराशायी किया। किंग कोहली की नेटवर्थ लगभग 1050 करोड़ रुपये हैं।
बता दें कि किंग कोहली ने साल 2008 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और वह तब से लेकर अभी तक तीनों फॉर्मेंट में खेल रहे हैं। उन्हें साल 2017 में एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। उसके बाद अब भी वह टीम इंडिया के लिए लगातार रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे हैं।
बीसीसीआई से Virat Kohli को मिलते हैं इतने रुपये
विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 'ए प्लस' कैटेगरी में रखा है। उन्हें बोर्ड से सलाना 7 करोड़ रुपये कॉन्ट्रैक्ट के तहत मिलते हैं। इसके अलावा एक टेस्ट खेलने के लिए 15 लाख, एक वनडे के लिए 6 लाख और एक टी20 मैच खेलने के लिए बीसीसीआई उन्हें 3 लाख रुपये देता है।
यह भी पढ़ें:IND vs SL Video: Virat Kohli के डांस ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, बीच मैच 'माय नेम इज लखन' गाने पर लूटी महफिल