Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

World Cup 2023 Final: इस विश्व कप में इन 5 IND बल्लेबाजों का जमकर गरजा बल्ला, वर्ल्ड के नंबर 1 गेंदबाज की भी हुई खूब धुनाई

World Cup 2023 Final भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और उनकी शानदार पारी के दम पर टीम ने फाइनल में सबसे पहले प्रवेश किया।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 17 Nov 2023 08:00 AM (IST)
Hero Image
World Cup 2023 Final: इस विश्व कप में इन 5 IND बल्लेबाजों का जमकर गरजा बल्ला

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। World Cup 2023 Final: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। 2 दिन बाद पूरी दुनिया इस विश्व कप की चैंपियन टीम से रूबरू हो जाएगी।

इस विश्व कप में कुल 10 टीमों ने आपस में एक-दूसरे को टक्कर दी और अंत में दो टीमों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।

इस विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो कमाल का रहा है, जिन्होंने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर टीम को सबसे पहले फाइनल का टिकट दिलाया। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए टॉप 5 भारतीय प्लेयर्स की, जिनका बल्ला इस विश्व कप में जमकर गरजा।

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 131* रन

लिस्ट में पहले नंबर पर हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम, जिन्होंने इस विश्व कप में न सिर्फ शानदार कप्तानी की, बल्कि शानदार पारी भी खेली।

भारत की तरफ से कप्तान रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नाबाद 131 रनों की पारी खेली। 111 गेंदों का सामना करते हुए रोहित ने इस पारी में कुल 16 चौके और 5 छक्के जमाए। इस दौरान उनका औसत 155 का रहा।

2. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 128*रन

दूसरे नंबर पर हैं टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम, जिन्होंने भारत बनाम नीदरलैंड्स बैच में 128 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी यह पार इस विश्व कप में भारत की तरफ से शानदार रही। श्रेयस ने बेंगलुरु में 145 गेंदों का सामना करते हुए इस पारी में कुल 10 चौके और 5 छक्के जमाए। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 136 का रहा।

3. विराट कोहली (Virat Kohli) 117* रन

लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 117 रन की शानदार पारी खेली। यह पारी उन्होंने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में खेली, जिसमें कुल 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इस दौरान किंग कोहली का स्ट्राइक रेट 103 का रहा।

यह भी पढ़ें:

World Cup 2023 Most Runs: इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

4. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 105 रन

चौथे नंबर पर फिर से श्रेयस अय्यर का नाम हैं, जिन्होंने भारत बनाम न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच में 105 रन की पारी खेली। अय्यर ने 114 गेंदों का सामना करते हुए 150 के स्ट्राइक रेट से शतकीय पारी खेली, जिसमें कुल 4 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।

5. विराट कोहली (Virat kohli) 103* रन

पांचवें नंबर पर है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में 103 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनकी पारी में कुल 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:

Shreyas Iyer Profile: ऐसा है श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर, अपने प्रदर्शन के बल पर बन गए हैं भारतीय टीम के मिडिल-ऑर्डर की जान