Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

DUSU Election के लिए 3 साल बाद हो रही वोटिंग, छात्र-छात्राओं में दिख रहा गजब का उत्साह; देखें तस्वीरें

DUSU Election 2023 दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा तीन साल बाद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव कराए जा रहे हैं। DUSU चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया आज 22 सितंबर से शुरू हो गई है। मतदान प्रक्रिया में सुबह की कक्षाओं में जाने वाले छात्र दोपहर 1 बजे तक वोट डालेंगे जबकि शाम की कक्षाओं के छात्र दोपहर 3 बजे से शाम 7.30 बजे तक वोट डालेंगे। नतीजे 23 सितंबर को आएंगे।

By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Fri, 22 Sep 2023 11:57 AM (IST)
Hero Image
DUSU Election के लिए 3 साल बाद हो रही वोटिंग, छात्र-छात्राओं में दिख रहा गजब का उत्साह

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। DUSU Election 2023 : तीन साल बाद आज दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए आज शुक्रवार यानी 22 सितंबर को मतदान शुरू हो गया है।

डीयू के अलग-अलग कॉलजों में बने बूथ में छात्रों की कतार देखी जा रही है।

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में हैं।

52 कालेज और दो विभागों के एक लाख से अधिक छात्र मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान 680 ईवीएम का उपयोग किया जा रहा है।

वहीं, कॉलेज, विभागों के प्रतिनिधियों के लिए बैलेट पेपर का उपयोग किया जा रहा है। मतदान दो चरणों में रात 7.30 बजे पूरा होगा।

23 सितंबर को सुबह 8:30 बजे से कान्फ्रेंस सेंटर में मतों की गिनती की जाएगी।

Also Read-

LIVE DUSU Election 2023: डूसू चुनाव के लिए मतदान जारी, ABVP और NSUI में सीधी टक्कर; सुरक्षा के कड़े इंतजाम

DUSU Election 2023: पहले कॉलेज ही नहीं छात्रों के घर-घर जाकर होता था प्रचार, अब सोशल मीडिया से बदला कैंपेन

हर कॉलेज में मतदान के लिए ईवीएम और बैलेट पेपर के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं।

कुछ कालेजों में एक कक्ष को दो हिस्सों में बांटकर एक में ईवीएम और एक में बैलेट पेपर रखे गए हैं।

छात्र पहले ईवीएम के जरिये डूसू प्रतिनिधि के लिए मतदान कर रहे हैं। इसके बाद वे कॉलेज के प्रतिनिधियों को चुनने के लिए बैलेट पेपर पर मुहर लगा रहे हैं।

10 बजे तक मतदान की रफ्तार सुस्त रही, लेकिन पिछले एक घंटे में काफी छात्रों ने वोट किया है।

आइडी कार्ड या फीस की रसीद से डाल सकेंगे वोट छात्रों को वोट डालने के लिए अपने साथ कालेज या विभाग की ओर से जारी किया गया आइडी कार्ड लाना होगा।

अगर किसी वजह से छात्र का आइडी कार्ड गुम हो गया है या बना नहीं है तो फीस की रसीद दिखाकर वे वोट डाल सकेंगे। लेकिन, फीस की रसीद के साथ उन्हें एक फोटो आइडी जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर वे मतदान कर पाएंगे।

छात्र मार्ग यातायात के लिए किया गया है प्रतिबंधित

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर शुरू मतदान चल रहा है। इस दौरान छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। विश्वविद्यालय क्षेत्र की सड़कों पर माल वाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।