G20 Summit LIVE: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंचे, X पर लिखा 'Hello Delhi'
G20 Summit 2023 Delhi LIVE Updates भारत में पहली बार दुनिया में आर्थिक दृ²ष्टिकोण से दिग्गज 20 देशों के शीर्ष नेता एकत्रित होने जा रहे हैं। शिखर सम्मेलन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जापान के पीएम फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा से लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अगवानी के लिए दिल्ली पूरी तरह से सज-संवर चुकी है।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sat, 09 Sep 2023 03:22 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। G20 Summit Delhi Live: राष्ट्रीय राजधानी में जी-20 शिखर सम्मेलन की होने वाली बैठकों के लिए शुक्रवार की दोपहर से मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, हेलो दिल्ली! इस वर्ष G20 के लिए भारत में होना बहुत अच्छा है।
Hello, Delhi!
It's great to be in India for this year's G20. pic.twitter.com/JBJUAuAYYb
— President Biden (@POTUS) September 8, 2023
इससे पहले जापान, बांग्लादेश, इंग्लैंड और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष भारत पहुंचे हैं। विदेशी मेहमानों के आगमन को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। खासतौर पर नई दिल्ली जिले को दिल्ली पुलिस और पारा मिलिट्री समेत सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है। गुरुवार देर रात 12 बजे नई दिल्ली जिले की सभी सड़कों पर मजबूत बैरिकेडिंग कर वहां बड़ी संख्या में पारा मिलिट्री और दिल्ली पुलिस की तैनाती की गई है।
नई दिल्ली जिले में आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। वे अपने वाहनों से प्रवेश नहीं कर सकेंगे। किसी आवश्यक कार्य वश अगर कोई नई दिल्ली जिले में पैदल जाना चाहेंगे तब वैध कारण व सुरक्षा जांच के बाद उन्हें जाने दिया जाएगा। साथ ही अगर कोई मेट्रो से नई दिल्ली जिले के अंदर किसी मेट्रो स्टेशन पर उतरकर जिले में पैदल जाना चाहेंगे तो उन्हें भी जाने दिया जाएगा, लेकिन जगह-जगह उन्हें सुरक्षा जांच का सामना करना पड़ सकता है।
शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने दिल्ली में ऐतिसाहिक इमारतों का सौंदर्यीकरण कराया गया है।अब पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद से सौंदर्यीकरण की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें जामा मस्जिद की अलौकिक छटा दिख रही है। यह देखें वीडियो
#WATCH | G 20 in India | Beautification of Jama Masjid in Delhi for the G 20 Summit. pic.twitter.com/YJIfMbGOzD
— ANI (@ANI) September 8, 2023
ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था
शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली के जिन 16 होटलों में ठहरेंगे, वहां मल्टी लेयर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। अलग-अलग एजेंसियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। सभी 40 कारकेड की अगुवाई के लिए 40 ट्रैफिक डीसीपी की तैनाती की गई है।
ट्रैफिक डीसीपी होटलों के बाहर तैनात रहेंगे, जब भी कोई कारकेड होटलों से प्रगति मैदान, राजघाट अथवा कहीं अन्य जगहों पर जाएगा, सभी कारकेड के आगे एक-एक ट्रैफिक डीसीपी चलेंगे। किस देश के कारकेड के साथ कौन ट्रैफिक डीसीपी चलेंगे। इसकी जिम्मेदारी उनके नामों के साथ तय कर दी गई है। प्रगति मैदान के पास भी तीन ट्रैफिक डीसीपी की तैनाती रहेगी जो वहां आने वाले वाहनों की पार्किंग आदि सारे प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।