सीढ़ी में तब्दील होगा फर्श, एक साथ बैठेंगे 11 हजार लोग.. तस्वीरों में देखें यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर की खासियतें
YashoBhoomi Convention Center प्रगति मैदान के बाद द्वारका में दिल्ली के दूसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व प्रदर्शनी केंद्र (आईआईसीसी) के पहले चरण का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस केंद्र को यशोभूमि नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री रविवार को यशोभूमि का उद्घाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मुख्य सभागार में लगभग छह हजार मेहमानों की बैठने की क्षमता है।
By Gautam Kumar MishraEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 15 Sep 2023 05:48 PM (IST)
नई दिल्ली, गौतम कुमार मिश्र। प्रगति मैदान के बाद द्वारका में दिल्ली के दूसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व प्रदर्शनी केंद्र (आइआइसीसी) के पहले चरण का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस केंद्र को यशोभूमि नाम दिया गया है।
प्रधानमंत्री रविवार को यशोभूमि का उद्घाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस समारोह के दौरान ही दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन से यशोभूमि को जोड़ने के लिए द्वारका सेक्टर 25 में बने नए मेट्रो स्टेशन का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे।
देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का यशोभूमि के निर्माण में पूरा ख्याल रखा गया है। 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ यशोभूमि दुनिया की सबसे बड़ी आयोजन स्थलों के बीच अपना स्थान बनाएगी।
11 हजार लोगों की उपस्थिति वाला इवेंट हो सकेगा आयोजित
73 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार, ग्रैंड बालरूम सहित 15 कन्वेंशन कक्ष और 13 बैठक कक्ष शामिल हैं। इनमें 11,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। मुख्य सभागार में लगभग छह हजार मेहमानों की बैठने की क्षमता है। सभागार में बैठने के लिए एक स्वचालित प्रणाली बनाई गई है, जिसमें फर्श को जरूरत पड़ने पर पूरी तरह सपाट या फिर सीढ़ीनुमा आकार दिया जा सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।