Lok Sabha Election: 'तीन राज्यों में जीत के बावजूद BJP के लिए खतरे की घंटी है वोट शेयर...', AAP नेता सौरभ भारद्वाज
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करने के लक्ष्य पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है अब तक बीजेपी का वोट शेयर 40 से भी कम था। अगर पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए और INDIA ब्लॉक एकजुट होकर चुनाव लड़े तो बीजेपी के पास कोई रास्ता नहीं है।
By Sonu SumanEdited By: Sonu SumanUpdated: Sun, 24 Dec 2023 02:29 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करने के लक्ष्य पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है, 'अब तक बीजेपी का वोट शेयर 40 से भी कम था। अगर पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए और 'INDIA' ब्लॉक एकजुट होकर चुनाव लड़े तो बीजेपी के पास कोई रास्ता नहीं है।'
#WATCH | Delhi: On BJP's target of achieving more than 50% votes in the Lok Sabha elections in 2024, Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "The vote share of the BJP till now was less than 40%. If the whole opposition is united and INDIA Bloc contests united elections, then the… pic.twitter.com/G5r6S81cNh
— ANI (@ANI) December 24, 2023
उन्होंने कहा, 'अगर BJP को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट नहीं मिले तो वह हार जाएगी। तीन राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के वोटों का टोटल बीजेपी से ज्यादा था ऐसी स्थिति में बीजेपी लोकसभा चुनाव कैसे जीतेगी, यह उनके लिए एक बड़ी चुनौती है।'
अगले साल मई में हो सकते हैं चुनाव
बता दें, मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल पूरा होनेवाला है और साल 2024 में मई तक लोकसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में बीजेपी से मुकाबले के लिए कई विपक्षी दलों ने एक गठबंधन तैयार किया है और इसके लिए सीटों पर बंटवारे के लिए बातचीत चल रही है। आम आदमी पार्टी भी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।