Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Zebronics के Smart Watch देंगे कॉलिंग से लेकर GPS ट्रैकर तक कई दमदार फीचर्स, शुरुआती कीमत 1,999 रुपये

हेडफोन और स्पीकर्स की तरह जेब्रोनिक्स के Smart Watch भी हमेशा डिमांड में रहते हैं तो अगर आप अपने लिए एक स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आपको इनमें कई अलग-अलग डिजाइन और कलर ऑप्शंस मिल जाएंगे जिन्हें आप अमेजन से कम कीमत पर मंगवा सकते हैं और अच्छी बात यह है कि आप इन पर बचत भी कर सकते हैं।

By Ruchi Jha Edited By: Ruchi Jha Updated: Thu, 05 Sep 2024 03:10 PM (IST)
Hero Image
Top Selling Zebronics Smart Watch / टॉप सेलिंग जेब्रोनिग स्मार्टवॉच

जब कपड़ों से लेकर शूज तक ब्रांड के पहनते हैं, तो फिर घड़ी भी ब्रांडे्ड ही होनी चाहिए! ऐसे में यहां Zebronics स्मार्टवॉच के टॉप 5 बेस्ट वॉच लिस्ट किए गए हैं। लेकिन आपको जानकार खुशी होगी कि इन ब्रांडे्ड वॉच को खरीदने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भारत का टॉप ब्रांड जेब्रोनिक्स के स्मार्टवॉच आपको अमेजन पर बेहद सस्ते दामों पर मिल रहे हैं। आपको इनमें कई कलर ऑप्शंस और डिजाइन मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं।

इन Best Smart Watch के फीचर्स पर नजर डालें, तो आपको तो यह एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो ब्राइट और कलरफुल होते हैं। इसमें आपको हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें आप हार्ट बीट मॉनिटर कर सकते हैं और अपनी अन्य फिटनेस से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इन जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच का बैटरी बैकअप भी काफी बढ़िया होता है। इसमें आपको कई स्पोर्ट्स मोड्स भी मिलते हैं। नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी पाने के लिए आप इस स्मार्टफोन को ब्लूटूथ के माध्यम से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।

टॉप सेलिंग जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच (Top Selling Zebronics Smart Watch) के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

यहां लिस्ट किए सभी जेब्रोनिक्स Smartwatch को यूजर्स ने काफी बढ़िया रेटिंग दी है, जिसके हिसाब से आप भी अपने लिए एक बेस्ट स्मार्टवॉच को चुन सकते हैं। आप इन स्मार्टवॉच पर 2 से 3 हजार रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं।

1. Zebronics ZEB-FIT8220CH Smartwatch for Men

यह जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच 4.3 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें ब्राइट और क्लियर विजुअल्स मिलते हैं। यह IP68 रेटेड स्मार्टवॉच है यानी धुल और पानी से यह स्मार्टवॉच खराब नहीं होता है। इसमें मौजूद हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर की मदद से आप अपनी सेहत पर नजर बनाए रख सकते हैं। यह जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच 12 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आता है। नोटिफिकेशन और कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको कई ऑप्शंस मिलते हैं।

यहां क्लिक करें

आप इस स्मार्टवॉच में कॉलिंग भी कर सकते हैं। इसकी कॉलर ID में आप आसानी से कॉल, मैसेज और अन्य ऐप्स नोटिफिकेशन पा सकते हैं। आप इसमें अपनी पसंद के अनुसार वॉच फेस भी कस्टमाइज कर सकते हैं। यह जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच लॉन्ग बैटरी बैकअप के साथ आता है, जिससे इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके मल्टीमीडिया कंट्रोल फीचर्स से आप कैमरा, म्यूजिक प्लेबैक और फोटो को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। Zebronics Smart Watch Price: Rs 2,392.

जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड - जेब्रोनिक्स
  • कलर - ब्लू
  • मॉडल नाम - ‎ZEB-FIT8220CH
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड, आईओएस
  • विशेष सुविधा - कॉल रिजेक्ट
  • कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ

क्यों खरीदें?

  • लॉन्ग बैटरी लाइफ
  • मल्टीमीडिया कंट्रोल
  • ब्लूटूथ कॉलिंग

कमी -

  • कोई कमी नहीं है।

2. Zebronics ZEB Bluetooth Calling Smartwatch

इस जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच में आप 7 दिनों तक का डेटा स्टोर कर सकते हैं, जो इसे खास बनाता है। फिटनेस शौकीनों के लिए भी यह स्मार्टवॉच काफी बढ़िया ऑप्शन है, क्योंकि इसमें अलग-अलग टाइप के स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच काफी प्रीमियम और स्टाइलिश लुक में आता है, जिसे आप किसी भी अवसर पर पहन सकते हैं।

यहां क्लिक करें

कनेक्टिविटी के लिए आप इसे अपने स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं। इसका बैटरी बैकअप भी काफी बढ़िया है, जिसे बार-बार चार्ज करने की चिंता नहीं होती है। Zebronics Smart Watch Price: Rs 3,722.

जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड - जेब्रोनिक्स
  • कलर - ब्लैक
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड
  • विशेष सुविधा - मल्टीस्पोर्ट ट्रैकर, कैलोरी ट्रैकर
  • कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ

क्यों खरीदें?

  • टचस्क्रीन
  • लॉन्ग बैटरी बैकअप
  • 7 डे स्टोरेज

कमी -

  • कोई कमी नहीं है।

3. Zebronics Iconic Ultra Amoled Display

यह जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच कर्व्ड स्क्रीन में आता है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। इसकी 4.5 इंच की बड़ी स्क्रीन वाइब्रेंट और क्लीयर विजुअल्स देती है। इसके ब्लूटूथ 5.1 कॉलिंग फीचर से आप सीधा स्मार्टवॉच से बात कर सकते हैं। इसमें आपको इन बिल्ट स्पीकर और माइक भी मिलता है।

यहां क्लिक करें

इसमें वॉयस असिस्टेंट फीचर होता है, जिससे इसे वॉयस कमांड देखर कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स होते हैं। Sp02 मॉनिटर से यह आपके ब्लड ऑक्सीन लेवल की भी निगरानी करता है। यह जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच वॉटरप्रूफ होता है, जिससे आप इसे पहनकर वॉटर रेलेटेड एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। Zebronics Branded Smart Watch Price: Rs 2,199.

जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड - जेब्रोनिक्स
  • कलर - नारंगी
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड
  • मेमोरी - 1GB
  • विशेष सुविधा - ब्लड मॉनिटर
  • बैटरी पॉवर - 260 एम्पियर घंटे
  • कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ

क्यों खरीदें?

  • गूगल असिस्टेंट
  • हेल्थ ट्रैकर
  • लॉन्ग बैटरी लाइफ

कमी -

  • कोई कमी नहीं है।

और पढ़ें: बेस्ट फायर बोल्ट स्मार्टवॉच (Best Fire Boltt Smart Watch) के अधिक ऑप्शन देखें

4. Zebronics Iconic Lite Smartwatch for Men

इस जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच को यूजर्स ने काफी बढ़िया रेटिंग दी है। इसमें कई एडवांस फीचर्स होते हैं। इसकी स्क्रीन हमेशा चालू रहती है, जिससे आप हर समय जरूरी जानकारी आसानी से देख सकते हैं। आप इस स्मार्टवॉच से सीधे कॉल कर या उठा सकते हैं। इसमें आपको 100+ स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं, जिससे आप अपने फिटनेट गोल्स को पूरा कर सकते हैं।

यहां क्लिक करें

यह स्मार्टवॉच आपके स्लीप पैटर्न को भी ट्रैक करती है। आप इसे पहनकर बिना चिंता पानी में जा सकते हैं, क्योंकि यह वॉच वॉटरप्रूफिंग के साथ आता है। इस जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच में आपको कस्टमाइजेबल वॉच फेसेस मिलते हैं, जिसे आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं। Zebronics Men's Smartwatch Price: Rs 1,999.

जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड - जेब्रोनिक्स
  • कलर - ब्लैक
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड, आईओएस
  • मेमोरी - 100GB
  • विशेष सुविधा - फिटनेस ट्रैकर, मल्टीस्पोर्ट ट्रैकर
  • कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ

क्यों खरीदें?

  • लॉन्ग बैटरी लाइफ
  • 100+ सपोर्ट्स मोड्स
  • कस्टमाइजेबल वॉच फेस

कमी -

  • कोई कमी नहीं है।

5. Zebronics DRIP Bluetooth Calling Smartwatch

इस जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच में 4 इन बिल्ट गेम्स होते हैं, जिसे आप फ्री टाइम में खेल सकते हैं। यह स्मार्टवॉच कॉलिंग फीचर के साथ आता है, जिसमें इन बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर होता है। आप इसमें 100+ वॉच फेसेस को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें आपको रनिंग, साइकलिंग और वॉकिंग जैसे कई स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं। वॉयस असिस्टेंट की मदद से आप इस स्मार्टवॉच को वॉयस कमांड दे सकते हैं।

यहां क्लिक करें

हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और Sp02 मॉनिटर फीचर मिलता है। इस जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच में 8 अलग-अलग मेनू यूआई स्टाइल्स होते हैं, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से सेट कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ भी काफी बढ़िया होता है। Zebronics Smart Watch Price: Rs 1,999.

जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड - जेब्रोनिक्स
  • कलर - बेज़
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड, आईओएस
  • विशेष सुविधा - पीरियड ट्रैकर, डुअल मेनू यूआई
  • कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ

क्यों खरीदें?

  • 5 डे डाटा स्टोरेज
  • लॉन्ग बैटरी लाइफ
  • पीरियड ट्रैकर

कमी -

  • कोई कमी नहीं है।

टॉप सेलिंग जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच के अधिक ऑप्शन देखने के लिए यहां क्लिक करें

FAQ: Top Selling Zebronics Smart Watch से जुड़े सवाल

1. क्या जेब्रोनिक्स स्मार्टवॉच के लिए अच्छा ब्रांड है?

अगर आप Branded Smart Watch खरीदना चाहते हैं, तो जेब्रोनिक्स के स्मार्टवॉच सबसे बढ़िया होता है। यह कम कीमत में आते हैं और कई एडवांस फीचर्स से लैस होते हैं।

2. स्मार्टवॉच क्या काम करता है?

Android Smartwatch से आप ब्लूटूथ कॉलिंग कर सकते हैं। नोटिफिकेशन को अपनी कलाई पर देख सकते हैं। इसकी मदद से मैसेज सेंड कर सकते हैं और देख सकते हैं।

3. क्या स्मार्टवॉच में सिम कार्ड लगाया जा सकता है?

हां, कुछ Branded Smart Watch ऐसे होते हैं, जिनमें आप सिम लगा सकते हैं और बिना रुकावट कॉलिंग कर सकते हैं।

4. सबसे बढ़िया स्मार्टवॉच कौन-सी है?

फॉसिल, फास्ट्रैक और Zebronics Smart Watch काफी बढ़िया होते हैं। ये कई एडवांस फीचर्स से लैस होते हैं और आप इनमें कॉलिंग भी कर सकेत हैं।

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।