Barbie Oppenheimer Memes: ओपेनहाइमर के कंधों पर बैठी बार्बी! भड़का जापान, वार्नर्स ब्रदर्स को मांगनी पड़ी माफी
Barbie Oppenheimer Memes ओपेनहाइमर फिजिसिस्ट जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की कहानी है जिन्होंने परमाणु बम का निर्माण किया था। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने जापान के दो शहरों पर परमाणु बम गिराये थे जिसकी दुखद यादें जापानियों के मन में आज भी जिंदा हैं। ऐसे में बार्बी की निर्माता कम्पनी ने उन जख्मों को कुरेद दिया है जिसके चलते फिल्म का विरोध हो रहा है।
क्या है विवादित मीम?
साथ ही जापानी फिल्म प्रेमियों का कहना है कि 'बार्बी' 11 अगस्त को देश रिलीज होगी। यह तारीख हिरोशिमा हमले की 78वीं बरसी के ठीक पांच दिन बाद ही है। ऐसे में जापान के लोग #NoBarbenheimer ट्रेंड करवा रहे हैं। इसके जवाब में जापानी लोगों ने अमेरिका में हुए 9/11 हमलों और लादेन को जोड़कर मीम बनाना शुरू कर दिया है।Warner Bros Japan calls out @barbiethemovie's 'inconsiderate' #Barbenheimer tweets
“We consider it extremely regrettable ... We take this situation very seriously. We are asking the U.S. headquarters to take appropriate action" pic.twitter.com/TwCkhaiywD
— Culture Crave 🍿 (@CultureCrave) July 31, 2023
Japanese Twitter users are now making 9/11 edits in response to the #Barbenheimer memes
"What you are doing is the same thing as this" pic.twitter.com/koJdY0mR5n
— Culture Crave 🍿 (@CultureCrave) August 1, 2023