Karwa Chauth 2023: फिल्मों में करवा चौथ के इन दृश्यों ने किया जमकर इमोशनल, कहानी में लेकर आये ट्विस्ट
Karwa Chauth 2023 करवा चौथ का त्योहार पति और पत्नी के बीच रिश्तों की खूबसूरत झलक पेश करता है। फिल्मों में इस त्योहार का इस्तेमाल कभी रिश्तों की गहराई दिखाने के लिए किया गया है तो कभी कहानी में ट्विस्ट लाने के लिए।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 31 Oct 2023 04:47 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल करवा चौथ एक नवम्बर को मनाया जा रहा है। बॉलीवुड में भी यह त्योहार काफी प्रचलित है और रियल लाइफ से लेकर रील लाइफ तक इसकी धूम नजर आती है। ऐसी ही कुछ फिल्मों का जिक्र, जिनमें चांद के इंतजार ने करवाया मोहब्बत का एहसास।
कभी खुशी, कभी गम
कभी खुशी, कभी गम एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसे करण जौहर ने लिखा और निर्देशित किया है। 2001 में रिलीज हुई फिल्म में शाह रुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऋतिक रोशन और करीना कपूर ने प्रमुख किरदार निभाये थे। इस फिल्म में करवा चौथ का त्योहार जोर-शोर से दिखाया गया था।
बीवी नंबर 1
बीवी नंबर 1 डेविड धवन द्वारा निर्देशित 1999 की कॉमेडी फिल्म है, जो 1995 की तमिल फिल्म साथी लीलावती की रीमेक है। इसमें सलमान खान, करिश्मा कपूर, अनिल कपूर, सुष्मिता सेन, सैफ अली खान और तब्बू ने प्रमुख किरदार निभाये थे। इस फिल्म में भी करवा चौथ कहानी का अहम हिस्सा बना।यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: 'सतरंगा' से लेकर 'चांद छुपा बादल में', इन बॉलीवुड गानों के साथ मनाए करवा चौथ का त्योहार
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे एक म्यूजिकल रोमांस फिल्म है। इस फिल्म से आदित्य चोपड़ा ने अपनी निर्देशकीय पारी शुरू की थी। 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई इस फिल्म में शाह रुख खान और काजोल अहम भूमिका में हैं। करवा चौथ के दृश्यों ने कहानी के रोमांस को बढ़ाया था।