Gujarat: जूनागढ़ के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंची NDRF टीम, लोगों को बाहर निकालने के लिए चलाया गया ऑपरेशन
Gujarat Flood Update गुजरात के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण भारी जलभराव हो गया है इसको लेकर लोगों को पहले ही सतर्क कर दिया गया है। फिलहाल जूनागढ़ जिले में एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और लोगों को जलभराव और बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित बाहर निकाल रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 23 Jul 2023 09:53 AM (IST)
जूनागढ़, एएनआई। गुजरात के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ के आसार नजर आ रहे हैं और कई क्षेत्रों में तो लोगों को बाढ़ और जलभराव के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच, राष्ट्रीय रक्षा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने शनिवार को क्षेत्र के जूनागढ़ जिले में बचाव अभियान चलाया।
लापता व्यक्ति की तलाश जारी
बचाव अभियान में एनडीआरएफ कर्मी आम जनता तक पहुंचे और उन्हें शहर के बाढ़ और जलभराव वाले क्षेत्रों को सुरक्षित क्षेत्रों में पार करने में सहायता की। इससे पहले शनिवार को मानसून की बारिश के बीच नवसारी शहर में एक व्यक्ति लापता हो गया था, जिसकी तलाश अब भी जारी है।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
नवसारी के कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नवसारी के कलेक्टर अमित प्रकाश यादव ने कहा, "हमारी 40 टीमें मौके पर मौजूद हैं। किसी की जान के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन एक व्यक्ति लापता है और उसकी तलाश की जारी है।"#WATCH | Flood like situation in parts of Gujarat due to torrential rain, NDRF conducts rescue operation in Junagadh (22/07)
(Video source - NDRF) pic.twitter.com/s3B5bGX0fB
— ANI (@ANI) July 23, 2023
यादव ने कहा, "नवसारी में सुबह 8 बजे से 12 बजे के बीच भारी बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। लगभग हर जगह पानी कम हो गया है, लेकिन कुछ निचले इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है।"
यातायात सुविधाएं हुईं बाधित
इसके अलावा, लगातार बारिश के कारण वाहनों के इंजन में पानी घुसने से वाहनों का परिचालन बाधित हो गया है। बारिश के कारण गुजरात के राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर यातायात जाम हो गया। हालांकि, बाद में वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई।कई इलाकों में बारिश का अलर्ट
वलसाड, भावनगर, देवभूमि द्वारका, दमन और दादरा नगर हवेली के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया, जबकि अहमदाबाद, आनंद, भरूच, बनासकांठा, साबरकांठा, अमरेली, जामनगर, गिर सोमनाथ और कच्छ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। सुरेंद्रनगर, दाहोद, जूनागढ़, राजकोट, बोटाद, वडोदरा, सूरत और नवसारी में येलो अलर्ट था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।