Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vande Bharat Express: अंबाला रेल मंडल की झोली में दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, खाते में हो जाएंगी छह गाड़ियां

अंबाला रेल मंडल के हिस्से में दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। तीस दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या धाम जंक्शन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी दौरान इन दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रवाना करेंगे। यह दोनों ट्रेनें जहां अंबाला मंडल से होकर निकलेंगी वहीं अंबाला से निकलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या छह हो जाएगी।

By Jagran News Edited By: Paras PandeyUpdated: Fri, 29 Dec 2023 03:00 AM (IST)
Hero Image
अमृतसर से पुरानी दिल्ली और अमृतसर से नई दिल्ली दो और वंदे भारत अंबाला से निकलेंगी

जागरण संवाददाता, अंबाला। अंबाला रेल मंडल के हिस्से में दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। तीस दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या धाम जंक्शन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी दौरान इन दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रवाना करेंगे।

यह दोनों ट्रेनें जहां अंबाला मंडल से होकर निकलेंगी, वहीं अंबाला से निकलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या छह हो जाएगी। यह नई ट्रेनें अमृतसर से पुरानी दिल्ली और अमृतसर से नई दिल्ली तक चलाई जाएंगी।

बता दें कि इससे पहले कटरा से नई दिल्ली तक जहां एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है, वहीं अंब अंदौरा से नई दिल्ली एक ट्रेन चल रही है। इसके अलावा देहरादून से नई दिल्ली वाया सहारनपुर होकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

दूसरी ओर अजमेर से दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अब चंडीगढ़ तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन 6:20 बजे सुबह अजमेर से चल रही है, जो दिल्ली 11:35 बजे पहुंचती है और अब इसका शेड्यूल 2:45 बजे चंडीगढ़ किया गया है। यह ट्रेनें चलने के बाद अंबाला रेल मंडल के खाते में छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हो जाएंगी, जिसका यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

यह हैं सुविधाएं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में

यात्रियों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है। इस ट्रेन के इलेक्ट्रिक आउटलेट और रीडिंग लाइट के साथ-साथ आनबोर्ड वाई-फाई और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसी तरह ट्रेन में स्वचालित दरवाजे, स्मोक अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, गंध नियंत्रण प्रणाली, बायो-वैक्यूम शौचालय और सेंसर-आधारित पानी के नल जैसी विशेषताएं हैं। अंबाला मंडल से गुजरने वाले इन छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को यह सुविधाएं खूब पसंद आएंगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें