Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

डीएवी भड़ोली व कंजयाण में खुलेगी क्रिकेट अकादमी

संवाद सहयोगी नादौन हमीरपुर जिला के कंजयाण व डीएवी स्कूल भड़ोली में क्रिकेट अकादमी ख

By JagranEdited By: Updated: Tue, 25 Jan 2022 05:45 PM (IST)
Hero Image
डीएवी भड़ोली व कंजयाण में खुलेगी क्रिकेट अकादमी

संवाद सहयोगी, नादौन : हमीरपुर जिला के कंजयाण व डीएवी स्कूल भड़ोली में क्रिकेट अकादमी खोली जाएगी। नादौन में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) डायरेक्टर एवं जिला क्रिकेट संघ के प्रधान प्रेम ठाकुर व महासचिव अनिल भाटिया ने बताया कि जल्द डीएवी स्कूल में लड़कियों के लिए क्रिकेट अकादमी का खोलने की योजना है। इसमें लड़कियों के प्रशिक्षण के लिए एचपीसीए कोच की सुविधा उपलब्ध करवाएगा। बीते वर्ष में जिला क्रिकेट संघ के अथक प्रयासों से अटल बिहारी बाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में जूनियर व सीनियर वर्ग के 50 से अधिक मैचों का आयोजन किया गया। अंतर जिलास्तरीय अंडर-25 के टूर्नामेंट सहित हिमाचल की टीम के लिए कैंप का आयोजन भी किया गया। मैदान का उचित रखरखाव पिच क्यूरेटर संजय ठाकुर के नेतृत्व में सराहनीय रहा। नादौन मुख्य क्रिकेट अकादमी सहित एचपीसीए द्वारा पांच अन्य क्रिकेट सब सेंटर चलाए जा रहे हैं जिसमें 150 से अधिक बच्चों सहित 20 लड़कियां को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पहली बार हमीरपुर की तीन बेटियों का चयन अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए हुआ तथा नादौन क्रिकेट अकादमी की तनवी ने हिमाचल की टीम में बतौर गेंदबाज जगह बनाई है। विजय हजारे क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल की जीत में हमीरपुर के तीन खिलाड़ी शुभम अरोड़ा, अभिमन्यु राणा व विनय गुलेटिया ने अहम रोल अदा किया। प्रेम ठाकुर ने कहा कि क्रिकेट के इतिहास में हिमाचल का नाम विश्व के मानचित्र पर दर्शाने का सारा श्रेय पूर्व बीसीसीआइ अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व बीसीसीआइ कोषाध्यक्ष अरुण धूमल को जाता है।