Jammu Kashmir Election: चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद को बड़ा झटका, DPAP के 4 प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान
जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav) से पहले पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के चार प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है। दरअसल कुछ दिन पहले आजाद ने खराब तबियत के चलते चुनाव प्रचार से खुद को किनारे कर लिया था। उन्होंने कहा था कि प्रत्याशी नाम वापस लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) को फिर से झटका लगा है। पहले चरण के लिए नामांकन करने वाले आजाद के 10 प्रत्याशियों में से चार ने नाम वापस ले लिए हैं।
नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार आजाद का गढ़ कहे जाने वाले डोडा, रामबन और किश्तवाड़ क्षेत्र से हैं। इस क्षेत्र में अब सिर्फ अब्दुल मजीद वानी ही डोडा विधानसभा क्षेत्र में आजाद का झंडा थामे नजर आ रहे हैं। दूसरे चरण के लिए नामांकन का दौर फिलहाल चल रहा है।
उम्मीदवारों पर छोड़ा था चुनाव लड़ने का फैसला
बता दें कि दो दिन पहले आजाद ने खराब सेहत का हवाला देते हुए विधानसभा चुनाव में प्रचार से हटने का एलान कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला उम्मीदवारों पर छोड़ दिया था।आजाद के करीबियों ने बताया था कि आजाद कि 25 अगस्त की रात को श्रीनगर में तबीयत खराब हो गई थी और अगले दिन सुबह वह इलाज के लिए नई दिल्ली चले गए और वहां दो दिन एम्स में भर्ती रहे। फिलहाल वह विश्राम कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी पार्टी
पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह दो-तीन दिन कश्मीर आ सकते हैं पर चुनाव प्रचार में हिस्सा लेना नहीं ले पाएंगे। आजाद ने दो वर्ष पूर्व कांग्रेस का हाथ छोड़कर अलग पार्टी बनाई थी। लोकसभा चुनाव में उन्होंने प्रत्याशी उतारे थे पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।उसके बाद से उनके कांग्रेस में वापसी की अटकलें चलती रहीं पर आजाद ने इससे इनकार करते हुए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। उनके कुछ करीबी ही उनका साथ छोड़ गए थे। पार्टी के उप चेयरमैन जीएम सरूरी पहले ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किश्तवाड़ की इंद्रवाल सीट से नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।