Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सावन के महीने में बनाना चाहते हैं बिना प्याज-लहसुन के आलू की सब्जी, इस आसान रेसिपी को करें फॉलो

सावन का पावन महीना चल रहा है। ऐसे में कई लोग इस महीने में भगवान शिव की आराधना करते हुए व्रत-उपवास रखते हैं। ऐसे में कई लोग बिना प्याज-लहसुन का खाना खाते हैं। अगर आप भी बिना प्याज-लहसुन के आलू की सब्जी की रेसिपी तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे सब्जी बनाने का तरीका-

By Harshita SaxenaEdited By: Updated: Thu, 17 Aug 2023 03:08 PM (IST)
Hero Image
सावन के महीने में बनाना चाहते हैं बिना प्याज-लहसुन के आलू की सब्जी, इस आसान रेसिपी को करें फॉलो

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

  • चार उबले और कटे हुए आलू
  • दो से तीन चम्मच देसी घी
  • 2 चम्मच बेसन
  • 2 सुखी लाल मिर्च
  • एक बारीक कटा अदरक का टुकड़ा
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 बारीक कटी हरी मिर्च
  • एक चुटकी हींग
  • 1 चम्मच मेथी
  • 1 चम्मच कुटे हुए धनिया के बीज
  • 1 चम्मच कुटी हुई सौंफ कुटी
  • एक चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • आधा चम्मच हल्दी

विधि :

  • आलू की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक बड़ी कड़ाही रखें और उसमें घी डालें।
  • अब इसमें हींग, धनिया के कुटे हुए बीज और कुटी हुई सौंफ डालकर भूनें।
  • इसके बाद इसमें सूखी लाल मिर्च, बारीक कटा अदरक का टुकड़ा डालकर पकाएं।
  • इसके बाद इसमें बेसन डालें और आधा मिनट के लिए चलाते हुए अच्छे से भूनें।
  • आखिर में इसमें हरी मिर्च, एक चुटकी हींग, मेथी, हल्दी और लाल मिर्च डालकर मिलाएं।
  • इसके बाद जब सारे मसाले अच्छे से भुन जाएं, तो इसमें उबले हुए आलू डालकर अच्छे से चलाएं।
  • अब इसमें 2 कप पानी और नमक डालकर 10 मिनट तक धीमी आंच पर अच्छे से पकने दें।
  • बस तैयार है बिना प्याज लहसुन के आलू की स्वादिष्ट सब्जी।