Mahashivratri 2024: स्वादिष्ट और एनर्जी से भरपूर इन रेसिपीज़ का व्रत में ले सकते हैं मजा
शिवरात्रि का पर्व इस साल 8 मार्च को मनाया जाएगा। जिसकी धूम उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक में देखने को मिलती है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन हुआ था। माना जाता है इस दिन विधिवत पूजा करने और उपवास रखने से मनचाहा वरदान मिलता है। अगर आप भी रख रहे हैं शिवरात्रि का व्रत तो इन रेसिपी को कर सकते हैं इस मौके पर ट्राई।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। महाशिवरात्रि व्रत के कई फायदे हैं। इस साल 8 मार्च को ये पर्व मनाया जाएगा। अगर आप भी इस साल ये व्रत रखने की सोच रहे हैं, तो इसकी पहले से कुछ तैयारियां कर लें। इस व्रत में आप सेंधा नमक का सेवन कर सकते हैं। अगर आपको व्रत के दौरान कमजोरी, थकान या पेट दर्द का प्रॉब्लम हो रही है, तो आप यहां दी गई रेसिपीज़ को कर सकते हैं ट्राई। जो हैं हेल्दी और एनर्जेटिक।
कच्चे केले का कटलेट्स
- सबसे पहले कच्चे केले को उबाल लें। हल्का ठंडा होने पर इसे अच्छी तरह मैश कर लें।
- इसमें मूंगफली का इस्तेमाल करना है, तो उसे दरदरा पीस लें और इसे केले में मिला लें।
- इसके साथ ही इसमें सेंधा नमक, बारीक कटी हरी मिर्च, कटी धनिया की पत्तियां और कुट्टू का आटा मिलाएं।- हथेलियों में तेल या घी लगाएं और इस मिक्सचर से छोटी छोटी लोई बनाएं।
- तवे या नॉन स्टिक पैन को गर्म होने के लिए रख दें। इस पर थोड़ा सा तेल डालकर इन कटलेट्स को शैलो फ्राई कर लें। - तैयार हैं कटलेट्स खाने के लिए।