अक्टूबर में बना लें केरल की प्राकृतिक खूबसूरती को एक्सप्लोर करने का प्लान, IRCTC दे रहा बजट में सैर का मौका
केरल में बसी प्राकृतिक खूबसूरती को करीब से एक्सप्लोर करना हो तो आप अक्टूबर में बना सकते हैं यहां का प्लान क्योंकि आईआरसीटीसी लेकर आया है बजट में यहां की कई शानदार जगहों को घूमने का मौका। सोलो ट्रिप की प्लानिंग है या फिर फैमिली के साथ मजे की फुल गारंटी है। जाने लें पैकेज की कीमत सुविधाओं से लेकर कैसे करा सकते हैं बुकिंग।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों की शुरुआत केरल घूमने का बेस्ट सीजन माना जाता है। इस दौरान यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है। जब आप इत्मीनान से घूमने-फिरने का मजा ले सकते हैं। अगर आपने अभी तक केरल की खूबसूरती को नहीं किया है एक्सप्लोर, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहद शानदार मौका। अक्टूबर में कर सकते हैं आप यहां की सैर।
पैकेज का नाम- Kerala Vistasपैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइटडेस्टिनेशन कवर्ड- कोच्ची, कुमारकोम, मुन्नार, थेक्कड़ी, त्रिवेंद्रम
कब कर सकेंगे सैर- 9 अक्टूबर 2024 से
मिलेगी यह सुविधा
1. आने-जाने के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लॉस की टिकट मिलेगी। 2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 97,050 रुपए चुकाने होंगे। 2. वहीं दो लोगों को 76,450 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 72,500 रुपए का शुल्क देना होगा।4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 64,600 और बिना बेड के 59,200 रुपए देने होंगे।ये भी पढ़ेंः- सोलो ट्रिप से लेकर बैचलरेट तक के लिए शानदार जगह है थाईलैंड, IRCTC के साथ जुलाई में कर सकते हैं प्लानिंगIRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप केरल के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।Get ready to be captivated by the magic of Kerala with #IRCTC Tourism. This 8-day adventure promises a kaleidoscope of experiences, from calm backwaters to lush hill stations and rich heritage sites.
Destinations: #Kochi, #Munnar, #Thekkady, #Kumarakom, #Thiruvananthapuram… pic.twitter.com/DAw99xFbbc
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 5, 2024