मानसून में छुट्टियां मनाने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है Pachmadhi, देश-विदेश से लोग आते हैं घूमने
मानसून सीजन घूमने के लिए परफेक्ट सीजन होता है। ऐसे में इस मौसम में अपने काम से ब्रेक लेकर कुछ दिनों के लिए परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जाना काफी अच्छा प्लान हो सकता है। इसके लिए हम आपको एक परफेक्ट जगह भी बताने वाले हैं जो इतनी खूबसूरत है कि वहां जाकर आपकी सारी थकान दूर हो जाएगी। हम बात कर रहे हैं पचमढ़ी (Pachmadhi) की। आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Pachmadhi Travel Guide: जिंदगी में काम और कई कारणों की वजह से अक्सर हम स्ट्रेस में रहते हैं। रुटीन लाइफ से हर व्यक्ति कभी न कभी ऊब जाता है। ऐसे में काम के बीच एक ब्रेक की जरूरत तो बनती ही है, जो लाइफ में फिर से उत्साह भर दें। ऐसे में स्ट्रेस को दूर करने और कुछ पल शांति में गुजारने के लिए प्रकृति की गोद से बढ़िया और क्या हो सकता है। यही वजह है कि लोग छुट्टियों में हिल स्टेशन और पहाड़ी क्षेत्रों में समय बिताना पसंद करते हैं। यदि आप भी कुछ ऐसा ही ब्रेक लेना चाहते हैं और प्रकृति की हसीन वादियों में अपने परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करना चाहते हैं, तो इस मानसून मध्य प्रदेश का रुख कीजिए और मध्य प्रदेश में सतपुड़ा की हसीन वादियों के बीच बसे पचमढ़ी हिल स्टेशन पर जरूर जाएं। यहां घूमने की कई जगहें हैं। तो आइए जानते हैं विस्तार से इसके बारे।
(Picture Courtesy: Instagram)
पचमढ़ी हिल स्टेशन
पचमढ़ी हिल स्टेशन मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित है। ये मध्य प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन है जो 1067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। जंगल, गुफाओं, नदियों और झरनों से घिरी ये जगह प्रकृति के सौंदर्य का सबसे अच्छा उदाहरण है। सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच स्थित होने के कारण इसे सतपुड़ा की रानी कहा जाता है। यहां घूमने के लिए भी अनेक जगहें हैं।
यह भी पढ़ें: मात्र 34,310 रुपए में कर सकते हैं खूबसूरत अरुणाचल प्रदेश की सैर IRCTC के साथ
पचमढ़ी लेक
पचमढ़ी लेक में आप बोट राइडिंग और स्पीड बोट राइडिंग जैसे रोमांचक एक्सपीरियंस ले सकते हैं।
(Picture Courtesy: Instagram)
बी फॉल्स
यहां स्थित जमुना प्रपात, जिसे बी फॉल्स भी कहते हैं। इस झरने में 150 फिट की ऊंचाई से पूरे साल पानी गिरता है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।पांडव गुफा
पांडव गुफा का संबंध महाभारत काल से है, जो एक बड़ी सी चट्टान पर बनी हुई है। ऐसी मान्यता है कि वनवास के दौरान पांडव यहीं रुके थे।सतपुड़ा नेशनल पार्क
इस पार्क में स्थित देनवा नदी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। इस पार्क में आप बाघ, बाइसन, भालू और चीते सहित कई जानवरों को देख सकतें हैं। इसके अलावा, यहां डी फॉल और रजत प्रपात सहित कई और झरने और धूपगढ़ और चौरागढ़ जैसी खुबसूरत जगहें भी घूमने लायक हैं।यह भी पढ़ें: Monsoon में घूमने के साथ एडवेंचर भी करना है ट्राई, तो मध्य प्रदेश है इसके लिए बेहतरीन जगह