Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CSIR UGC NET 2024 रिजल्ट कब आएगा? कैसे-कहां चेक करें, जानिए पूरी डिटेल

CSIR UGC NET Result 2024 Date Time नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR- NET) 2024 के परिणाम और फाइनल उत्तर कुंजी जारी करेगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं। सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 के साथ ही सीएसआईआर यूजीसी नेट फाइनल आंसार की 2024 भी जारी की जाएगी।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Sat, 31 Aug 2024 12:20 PM (IST)
Hero Image
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 डेट टाइम। (File Photo)

CSIR UGC NET Result 2024 Date: एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 जल्द ही घोषित किया जाएगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 के साथ ही सीएसआईआर यूजीसी नेट फाइनल अंसर की 2024 जारी की जाएगी।

सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 में शामिल हुए, वह सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई को देश भर के 348 केंद्रों पर 187 शहरों में आयोजित की गई थी। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 2,25,335 उम्मीदवार उपस्थित हुए।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?

चरण 1. सबसे पहले सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।

चरण 2. "सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी" लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, यहां आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।

चरण 4. विवरण सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट खुलेग।

चरण 5. सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, प्रिन्ट आउट ले लें।

पात्रता मानदंड

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को जुलाई 2024 में आयोजित सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को कम से कम 25% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: CSIR-UGC की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जुलाई 2024 के नतीजे जल्द होंगे घोषित, ऐसे देखें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर