Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

GATE Exam 2024: गेट एग्जाम फॉर्म में सुधार करने के लिए इन आसान स्टेप्स की लें मदद, आज से खुलेगी करेक्शन विंडो

GATE Exam 2024 ग्रेजुएट एप्ट्टीयूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके साथ ही जिन सेक्शन में बदलाव करना है उसको सेलेक्ट करके उसे एडिट करना होगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि सुधार करने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। वहीं यह परीक्षा फरवरी में होगी।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sat, 18 Nov 2023 11:22 AM (IST)
Hero Image
GATE Exam 2024: गेट एग्जाम फॉर्म में सुधार करने के लिए इन आसान स्टेप्स की लें मदद।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। GATE 2024: गेट परीक्षा में फॉर्म में सुधार करने के लिए आज से करेक्शन विंडो ओपन हो रही है। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु (Indian Institute of Science, Bengaluru) की ओर से इस परीक्षा के लिए आज, 18 नवंबर, 2023 से करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी, जो कि 22 नवंबर, 2023 तक ओपन रहेगी।

इस दौरान अगर, अभ्यर्थियों को लगता है कि उनके आवेदन पत्र भरने में कहीं कोई चूक हो गई है तो वे इसके लिए सुधार कर सकते हैं। बस कैंडिडेट्स इस बात का न भूलें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए समय रहते ही करेक्शन प्रोसेस को कंप्लीट कर लें। आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

GATE 2024: गेट परीक्षा में फॉर्म में सुधार करने के लिए इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो 

सबसे पहले उम्मीदवर आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं। अब होम पेज पर उपलब्ध GATE 2024 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, खाते में लॉग इन करें और आपका आवेदन पत्र प्रदर्शित होगा। अब आवेदन पत्र में बदलाव करें और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें। एक बार बदलाव और फीस जमा हो जाने पर सबमिट पर क्लिक करें। अब पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें

GATE Exam 2024: ये है गेट परीक्षा फुल शेड्यूल

ग्रेजुएट एप्ट्टीयूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 3 जनवरी, 2024 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों की रिस्पॉस शीट 16 फरवरी को और उत्तर कुंजी 21 फरवरी, 2024 को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवार 25 फरवरी, 2023 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। इसके बाद, परिणाम 16 मार्च, 2024 को घोषित किए जाएंगे। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर नतीजों की जांच कर सकेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार 23 मार्च, 2024 को स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: GATE 2024: इस तारीख तक करें गेट परीक्षा के लिए आवेदन, वरना बाद में भरनी होगी लेट फीस