Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखण्ड में 1544 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आज ही करें आवेदन, ये रहा लिंक

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड में 1544 सहायक अध्यापक (एलटी) के पदों पर भर्ती (UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2024) के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार 12 अप्रैल को समाप्त होने जा रही है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे अपना अप्लीकेशन आधिकारिक वेबसाइट uksssc.net.in पर सबमिट कर सकते हैं।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Fri, 12 Apr 2024 11:39 AM (IST)
Hero Image
UKSSSC Recruitment 2024: आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 300 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखण्ड में सरकारी शिक्षक भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड में गढ़वाल मण्डल तथा कुमाऊँ मण्डल के अंतर्गत सहायक अध्यापक (एलटी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। कुल 1544 पदों के लिए की जा रही उत्तराखण्ड सहायक अध्यापक भर्ती (UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 12 अप्रैल को समाप्त होने जा रही है।

UKSSSC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे उत्तराखण्ड सहायक अध्यापक भर्ती (UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2024) के लिए अपना अप्लीकेशन आधिकारिक वेबसाइट, uksssc.net.in पर सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले पोर्टल पर पंजीकरण करें और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 300 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये ही है।

UKSSSC Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

उत्तराखण्ड सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित दो विषयों के साथ स्नातक होना चाहिए और मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड या एलटी डिप्लोमा किया होना चाहिए। चार वर्षीय बीएएड या बीएससीएड उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती (Uttarakhand Assistant Teacher Recruitment 2024) अधिसूचना देखें।

यह भी पढ़ें - UPSC Notification 2024: यूपीएससी ने IES/ISS और CMS परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी की, आवेदन 30 अप्रैल तक