CAA Notification: 'अफवाहों पर न दें ध्यान' दिल्ली, यूपी से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक अलर्ट; चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
CAA Notification नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण 31 दिसंबर 2014 से पहले आने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान करेगा। यह कानून किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं छीनेगा। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद देश के हर राज्यों में पुलिस बल अलर्ट पर है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की गुजारिश की है।
आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार: यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश में मुख्यालय की तरफ से जिलों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अधिकारियों की बैठक की। प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि राज्य में किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार है।यह एक प्रगतिशील कदम: नॉर्थ ईस्ट डीसीपी
#WATCH | On the CAA notification, North East DCP Joy Tirkey says, "...CAA has been notified today...An unfortunate incident happened in February 2020 in the North East district...We faced a lot of problems at that time...We had an idea that it (CAA) would be implemented and so we… pic.twitter.com/U9yyhuewp9
— ANI (@ANI) March 11, 2024
"सीएए का किसी भी भारतीय नागरिक से कोई लेना-देना नहीं: दिल्ली पुलिस
दिल्ली सेंट्रल के डीसीपी एम हर्ष वर्धन ने कहा,"दिल्ली सेंट्रल जिले के कई इलाकों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। हमने अमन कमेटी के साथ बैठक भी की हैं। हमें उम्मीद है कि कानून व्यवस्था कायम रहेगी। सीएए अधिसूचना पर डीसीपी ने कहा,"सीएए का किसी भी भारतीय नागरिक से कोई लेना-देना नहीं है। अगर कोई अफवाह फैलाने या लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, तो हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।"नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण 31 दिसंबर, 2014 से पहले आने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान करेगा। यह कानून किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं छीनेगा, चाहे वह किसी धर्म का हो।#WATCH | Delhi: DCP Central M Harsha Vardhan says "Police presence has been increased in several areas of the Central district. Festival season has started. We have also conducted meetings with the Aman committee. We are hopeful that law and order will be maintained..."
On the… pic.twitter.com/ulDLwPahAS
— ANI (@ANI) March 11, 2024