Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Top News: राजस्थान में कांग्रेस पर बरसे PM Modi, 29-30 जुलाई को मणिपुर जाएंगे विपक्षी सांसद; टॉप खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने राजस्थान दौरे पर कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि यहां कि सरकार केवल लोगों को लूटने का काम कर रही है। वहीं किसानों को आर्थिक सहायता प्रदाने करने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आज 14वीं किस्त जारी हो गई। पात्र किसानों के बैंक खाते में पीएम मोदी ने सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर किए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 27 Jul 2023 03:50 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान में कांग्रेस पर बरसे PM Modi, 29-30 जुलाई को मणिपुर जाएंगे विपक्षी सांसद। फाइल फोटो।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में गुरुवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने राजस्थान दौरे पर कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि यहां कि सरकार केवल लोगों को लूटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ बोलना जानती है।

वहीं, किसानों को आर्थिक सहायता प्रदाने करने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आज 14वीं किस्त जारी हो गई। पात्र किसानों के बैंक खाते में पीएम मोदी ने सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर किए हैं।

इधर, मणिपुर में अभी भी दो समुदायों मैतेई और कुकी के बीच हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, इस बीच ये खबर भी सामने आई है कि भारत गठबंधन के सांसदों का एक दल 29-30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगा।

अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर

1. राजस्थान में विपक्षी एकता पर बरसे PM Modi

पीएम मोदी ने आज अपने राजस्थान दौरे पर कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है। पीएम ने कहा कि यहां कि सरकार केवल लोगों को लूटने का काम कर रही है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ बोलना जानती है। भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार चलाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. PM मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त

किसानों को आर्थिक सहायता प्रदाने करने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आज 14वीं किस्त जारी हो गई। पात्र किसानों के बैंक खाते में पीएम मोदी ने सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर किए हैं। किसानों को आर्थिक सहायता प्रदाने करने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आज 14वीं किस्त जारी हो गई। पात्र किसानों के बैंक खाते में पीएम मोदी ने सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर किए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. 29-30 जुलाई को मणिपुर जाएंगे विपक्षी सांसद

मणिपुर में अभी भी दो समुदायों मैतेई और कुकी के बीच हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, इस बीच ये खबर भी सामने आई है कि भारत गठबंधन के सांसदों का एक दल 29-30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगा। मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी बवाल मचा हुआ है। वहीं, इस बीच RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी संसद सत्र में शामिल होने के लिए गुरुवार को काले कपड़े पहनकर पहुंचे और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. भाजपा की विचारधारा ने मणिपुर को जलाया: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मणिपुर हिंसा मामले में प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मणिपुर जलता रहा, लेकिन केंद्र की सरकार और पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया। राहुल ने कहा कि पीएम एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी जी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है। वो जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने रूसी रक्षा मंत्री से की मुलाकात

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने सैन्य मुद्दों और क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल पर चर्चा करने के लिए रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से मुलाकात की। गुरुवार को कोरियाई मीडिया ने कहा कि नॉर्थ कोरिया में विजय दिवस के रूप में मनाए जाने वाले युद्ध की समाप्ति की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर रूसी प्रतिनिधिमंडल और चीनी प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह नॉर्थ कोरिया पहुंचे। यहां पढ़ें पूरी खबर