Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Top News: शराब नीति मामले में सिसोदिया की मुश्किलें बरकरार, 5वें दिन भी नहीं चल सकी संसद; पढ़ें प्रमुख खबरें

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं इमरान खान को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं कोर्ट आज फैसला सुनाएगी।

By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 17 Mar 2023 04:15 PM (IST)
Hero Image
शराब नीति मामले में सिसोदिया की मुश्किलें बरकरार, 5वें दिन भी नहीं चल सकी संसद। फोटो- जागरण।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में शुक्रवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शराब नीति मामले को लेकर सीबीआई के बाद ईडी ने सिसोदिया की कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी, जिसे लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुना दिया है।

वहीं, संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई।

इधर, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार होंगे या नहीं, इस पर आज कोर्ट का फैसला आना है, लेकिन उसके पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सैकड़ों समर्थकों ने शुक्रवार को उनके घर को घेर लिया।

अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर

1. शराब नीति मामले में सिसोदिया की मुश्किलें बरकरार

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शराब नीति मामले को लेकर सीबीआई के बाद ईडी ने सिसोदिया की कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी, जिसे लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने का फैसला किया है। सिसोदिया को 5 दिन और ईडी की कस्टडी में रहना होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. पांचवें दिन भी नहीं चल सकी संसद

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर उनकी माफी की मांग पर अड़ा है तो दूसरी तरफ विपक्ष भी अदाणी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर संसद में खूब हल्ला मचाए है। इस बीच आज भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. Varun Gandhi ने कैम्ब्रिज विवाद पर इशारों-इशारों में राहुल गांधी को घेरा

राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर संसद से सड़क तक भाजपा नारेबाजी और प्रदर्शन कर रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तक ने संसद में राहुल गांधी से उनके बयान पर माफी की मांग की है। इस बीच चचेरे भाई वरुण गांधी ने भी इशारों-इशारों में राहुल पर कटाक्ष किया है। वरुण बीते कुछ दिनों से भाजपा पर ही सवाल दाग रहे थे, लेकिन अब वो भी राहुल मुद्दे पर भाजपा के साथ खड़े दिख रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. इमरान खान को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं, कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार होंगे या नहीं, इस पर आज कोर्ट का फैसला आना है, लेकिन उसके पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सैकड़ों समर्थकों ने शुक्रवार को उनके घर को घेर लिया। इमरान खान पर प्रधानमंत्री रहते हुए मिले सरकारी उपहारों को बेचने का आरोप है। वहीं, उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. विश्व कप की तैयारियों का शंखनाद करेगा भारत

भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के विरुद्ध शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से इस साल के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों का शंखनाद करेगी। दोनों टीमों के बीच पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धता के कारण इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं है और उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर