गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिलने पर CM नायडू ने लिया एक्शन, 300 फोटो और वीडियोज हुई थीं लीक
Hidden Camera In Girls Hostel Washroom आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एक गर्ल्स हॉस्टल में हिडन कैमरा मिला है। कैमरा मिलने के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जानकारी दी कि घटना के सिलसिले में ब्वॉयज हॉस्टल से एक सीनियर छात्र विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले पर सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जांच के आदेश दिए। राज्य मंत्री ने खुद कॉलेज का दौरा किया।
पीटीआई, विजयवाड़ा। Hidden Camera in Girls Toilet। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कृष्णा जिले के एसआर गुडलावलेरू इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में छात्राओं के वाशरूम (Hidden Camera In Girls Hostel Washroom) में खुफिया कैमरा लगाए जाने के आरोपों की शुक्रवार को जांच के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि यदि उनके पास घटना के संबंध में कोई साक्ष्य हो तो वे उसे उनके साथ साझा करें। इस घटना को लेकर गुरुवार मध्यरात्रि से सैकड़ों छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
कॉलेज प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की: राज्य मंत्री
मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के मंत्री के. रविन्द्र ने कृष्णा जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ शुक्रवार को कॉलेज पहुंचे। छात्राओं ने रविंद्र से कहा कि प्रबंधन ने वाशरूम में खुफिया कैमरे पाए जाने के मुद्दे को दबाने का प्रयास किया। इस मामले में शिकायत दर्ज कराने वाली छात्राओं को धमकाया गया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।Protests broke out at SR Gudlavalleru Engineering College in Andhra Pradesh's Krishna district after a hidden camera was allegedly found in the girls' hostel washroom, with videos reportedly circulating among the students.
— Mid Day (@mid_day) August 30, 2024
Source: X#viralvideo #andhrapradesh #girlshostel #AP… pic.twitter.com/vQ3VnWMMiG
छात्रावास में चल रही पूछताछ
पुलिस ने छात्रों और कॉलेज के कर्मचारियों की मौजूदगी में संदिग्धों के लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की जांच की। पुलिस के अनुसार आरोपों का कोई साक्ष्य नहीं मिला। इस बीच कृष्णा जिले में पुलिस ने घटना की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया। जांच दल ने छात्रावास में पूछताछ शुरू कर दी है। राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने भी कथित घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस ने एक छात्र को किया गिरफ्तार
इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई यह घटना शुक्रवार को सामने आई। न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों का वीडियो भी गुरुवार देर रात प्रसारित हो गया। आरोप है कि कैमरे के जरिए कुछ वीडियो रिकॉर्ड करके उसे बेच दिए गए। कृष्णन जिले के गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज में यह घटना घटी है।