पांच महीने में 25% तक महंगा हुआ लोन, अब आपके पास ये विकल्प
पांच महीनों में रेपो रेट में 190 आधार अंकों की बढ़ोतरी हो चुकी है। रेपो पर आधारित सभी लोन महंगे हो गए हैं। कर्ज पर ब्याज में ये बढ़त आपकी जेब पर भी असर डालेगी। ऐसे में आपके पास बोझ कम करने के क्या विकल्प हैं बता रहे हैं विशेषज्ञ।
नई दिल्ली, स्कन्द विवेक धर। महंगाई की दर में आई उछाल को काबू में करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते सप्ताह मुख्य नीतिगत दर रेपो रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी। बीते एक मई से 30 सितंबर के बीच रेपो रेट में ये चौथी बढ़त थी। इन पांच महीनों में रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़कर 5.90% हो गया।
प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।
रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक