Move to Jagran APP

VIDEO: 96 वर्ष के हुए लालकृष्ण आडवाणी; PM मोदी, राजनाथ सिंह सहित इन भाजपा नेताओं ने घर जाकर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भाजपा के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आडवाणी जी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 08 Nov 2023 08:55 PM (IST)
Hero Image
भाजपा के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी (फोटो: @narendramodi)
एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भाजपा के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई अन्य नेतागण मौजूद रहे।

96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अन्य नेता भी दिखाई दे रहे हैं।

PM मोदी ने शेयर की तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी ने भी 'एक्स' पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आडवाणी जी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें: भाजपा के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन, प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे दी बधाई

क्या कुछ बोले अमित शाह?

गृह मंत्री अमित शाह ने 'एक्स' पर पोस्ट किया,

आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आडवाणी जी ने अपने अथक परिश्रम और संगठन कौशल से पार्टी को सींचने और कार्यकर्ताओं को गढ़ने का काम किया। भाजपा की स्थापना से लेकर सत्ता तक आने में आडवाणी जी का अतुलनीय योगदान हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का अक्षुण्ण स्रोत है। ईश्वर से उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

'अप्रतिम योगदान'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हम सबके प्रेरणास्रोत लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय राजनीति के वे एक प्रमुख स्तंभ रहे हैं और भाजपा संगठन को भी उन्होंने बहुत मजबूती प्रदान की है। सार्वजनिक जीवन में लंबे समय तक सक्रिय रहे आडवाणी जी का योगदान अप्रतिम है। मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य की और दीर्घजीवी होने की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें: लालकृष्ण आडवाणी ने लिखा ब्लॉग, मेरे लिए पहले देश, फिर पार्टी