PM Narendra Modi Birthday LIVE: पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रीय रसद नीति विकसित भारत के निर्माण की तरफ अहम कदम
PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्मतिथि आज है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा समाज सेवा के कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे।
नई दिल्ली, एजेंसी: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्मदिन आज है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा समाज सेवा के कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे। वहीं, इसके बाद पीएम मोदी ने श्योपुर में स्वयं सहायता समूह सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर स्वयं सहायता समूहों का इतना बड़ा सम्मेलन अपने आप में बहुत विशेष है। मैं सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की भी शुभकामनाएं देता हूं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहां उनके संबोधन भी होंगे।
PM Narendra Modi Birthday Live Update:
आज लोकतांत्रिक सुपर पावर के रूप में उभर रहा है भारत
पीएम मोदी ने कहा, नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी को सबसे ज्यादा सपोर्ट अगर किसी से मिलने वाला है, तो वो है पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान। मुझे खुशी है कि आज देश के सभी राज्य और केंद्र शासित इकाइयां इससे जुड़ चुके हैं और लगभग सभी विभाग एक साथ काम करना शुरू कर चुके हैं। दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट कह रहे हैं कि भारत आज ‘democratic superpower’ के तौर पर उभर रहा है। एक्सपर्ट्स, भारत के ‘extraordinary talent ecosystem’ से बहुत प्रभावित हैं।
एक्सपर्ट्स, भारत की ‘determination’ और ‘progress’ की प्रशंसा कर रहे हैं।
लॉजिस्टिक सेक्टर को मजबूत करने का प्रयास
पीएम मोदी ने कहा, सरकार ने तकनीक की मदद से भी लॉजिस्टिक सेक्टर को मजबूत करने का प्रयास किया है। ई-संचित के माध्यम से paperless EXIM trade process हो, कस्टम में faceless assessment हो, e-way bills, FASTag का प्रावधान हो, इन सभी ने लॉजिस्टिक सेक्टर की प्रभावी बनाने में बहुत ज्यादा बढ़ा दी है।
भारतीय बंदरगाहों की कुल क्षमता में वृद्धि
पीएम मोदी ने कहा, आज भारतीय बंदरगाहों की कुल क्षमता में काफी वृद्धि हुई है कंटेनर वेसल्स का औसत टर्न-अराउंड टाइम भी अब 44 घंटे से 26 घंटे पर आ गया है। वॉटरवेज के जरिए हम पर्यावरण-हितैषी और प्रभावी लागत ट्रांसपोर्टेशन कर पाएं, इसके लिए देश में अनेकों नए वॉटरवेज भी बनाए जा रहे हैं। लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए, व्यवस्थित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए हमने सागरमाला, भारतमाला जैसी योजनाएं शुरू की और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के काम में अभूतपूर्व तेजी लाए।
मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की हर तरफ गूंज
PM मोदी ने कहा, ऐसे में राष्ट्रीय रसद नीति सभी सेक्टर्स के लिए नई ऊर्जा लेकर आई है। मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर होते भारत की गूंज हर तरफ है। भारत निर्यात के बड़े लक्ष्य तय कर रहा है, उन्हें पूरे भी कर रहा है। भारत मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है, वो दुनिया के मन में स्थिर हो रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, विकसित भारत के निर्माण की तरफ अहम कदम
PM मोदी ने कहा, आज देश ने विकसित भारत के निर्माण की तरफ एक अहम कदम उठाया है। भारत में देश में लास्ट माइल डिलीवरी तेजी से हो, ट्रांसपोर्ट से जुड़ी चुनौतियां समाप्त हों, हमारे निर्माताओं और उद्योगों का समय और पैसा बचे इसका समाधान खोजने का प्रयास चला है और इसका स्वरूप राष्ट्रीय रसद नीति है।
राष्ट्रीय रसद नीति का शुभारंभ
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय रसद नीति का शुभारंभ किया। इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
भाजपा ने लाखों स्थानों पर मनाया सेवा पखवाड़ा
दिल्ली के करोल बाग में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बस्ती संपर्क अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं ने लाखों स्थानों पर सेवा पखवाड़ा मनाने का निश्चय किया है। ये कार्यकर्ताओं की उच्चतम सोच है। PM मोदी ने अपना जीवन देश सेवा, मानवता की सेवा, गरीब, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को ताकत देने का काम किया।
प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
पुडुचेरी की उपराज्यपाल और तेलंगाना की राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि मैं हमारे प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं। उनके मजबूत नेतृत्व में भारत दुनिया का नेतृत्व करने के लिए आगे बढ़ रहा है। हमने 215 करोड़ से अधिक टीकाकरण (कोविड-19) को पार कर लिया है और हम अपनी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित कर रहे हैं।
ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।
कौशल दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि युवा जब स्किल के साथ सशक्त होकर निकलता है, तो उसके मन में ये विचार भी होता है कि कैसे वो अपना काम शुरू करें। स्वरोजगार की इस भावना को सहयोग देने के लिए, आज आपके पास बिना गारंटी लोन दिलाने वाली मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया जैसी योजनाओं की ताकत भी है। स्किल डवलपमेंट के साथ ही, युवाओं में सॉफ्ट स्किल्स का होना भी उतना ही जरूरी है। ITI में अब इस पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है
8 वर्षों में देश में करीब-करीब 5 हजार नए ITI’s बनाए गए- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में पहला ITI 1950 में बना था। इसके बाद के सात दशकों में 10 हजार ITI’s बने। हमारी सरकार के 8 वर्षों में देश में करीब-करीब 5 हजार नए ITI’s बनाए गए हैं। बीते 8 वर्षों में ITI’s में 4 लाख से ज्यादा नई सीटें भी जोड़ी गई हैं।
स्किल डवलपमेंट पर दिया जा रहा जोर- पीएम मोदी
ITI के कौशल दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में देश ने भगवान विश्वकर्मा की प्रेरणा से नई योजनाएं शुरू की हैं, ‘श्रम एव जयते’ की अपनी परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास किया है। आज देश एक बार फिर स्किल को सम्मान दे रहा है, स्किल डवलपमेंट पर भी उतना ही जोर दे रहा है।
ITI के कौशल दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदी
ITI के कौशल दीक्षांत समारोह को पीएम नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया। पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार ITI के 9 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। 40 लाख से ज्यादा छात्र हमारे साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए हैं। मैं आप सब को कौशल दीक्षांत समारोह की बहुत शुभकामना देता हूं।
PM Modi Birthday: पीएम मोदी के वो पांच प्रोजेक्ट
PM Narendra Modi Birthday काशी विश्वनाथ कॉरिडोर महात्मा मंदिर साबरमती रिवरफ्रंट स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सेंट्रल विस्टा ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जिन्हें पीएम मोदी ने शुरू किया। इनमें से तीन प्रोजेक्ट्स पर काम पूरा हो चुका है। साबरमती रिवरफ्रंट फेस-2 और सेंट्रल विस्टा पर काम जारी है।
PM Modi Birthday:अखिलेश यादव ने दी पीएम मोदी को बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज यानी 17 सितंबर को उनके 72वें जन्मदिन पर देश भर के नेताओं के साथ विदेशी नेता तथा राजनायिक बधाई दे रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बधाई का ट्वीट दोपहर में आया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोपहर में एक बजकर 34 मिनट पर पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई का ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशव्यापी रक्तदान अभियान की शुरुआत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राष्ट्रीय रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। पीएम मोदी के जन्मदिन पर यह रक्तदान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर सफदरजंग अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
PM Modi Birthday: स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन में बोले मोदी
पीएम मोदी ने आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह में शामिल महिलाओं को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि मैं मां के पास नहीं जा सका लेकिन मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल की अन्य समाज की गांव-गांव में मेहनत करने वाली लाखों माताएं आज मुझे यहां आशीर्वाद दे रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने 40 टीबी के मरीजों को लिया गोद
पीएम मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया इन टीबी रोगियों के इलाज का खर्च उठाएंगे। शनिवार को उन्होंने अपने जन्मस्थान गुजरात के पलिताना से इन 40 टीबी (तपेदिक) रोगियों को गोद लिया है।
महिला उद्यमियों के लिए काम कर रही हमारी सरकारः पीएम
श्योपुर में स्वयं सहायता समूहों के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिला उद्यमियों के लिए नई संभावनाएं पैदा करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक जिला, एक उत्पाद के माध्यम से हम हर जिले से स्थानीय उत्पादों को बड़े बाजारों में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी का पीएम ने किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्योपुर के कराहल में स्वयं सहायता समूहों द्वारा एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। पीएम के साथ एमपी के सीएम शिवराज भी रहे।
अब सैनिक स्कूलों में भी दाखिला ले रही हैं बेटियां- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण उन्हें समाज में भी उतना ही सशक्त करता है। हमारी सरकार ने बेटियों के लिए बंद दरवाजे को खोल दिया है। बेटियां अब सैनिक स्कूलों में भी दाखिला ले रही हैं, पुलिस कमांडो भी बन रही हैं और फौज में भी भर्ती हो रही हैं।
पीएम मोदी बोले- 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाए
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से ही देश, महिलाओं की गरिमा बढ़ाने, महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान में जुटा हुआ है। शौचालय के अभाव में जो दिक्कतें आती थीं, रसोई में लकड़ी के धुएं से जो तकलीफ होती थी, वो आप अच्छी तरह जानती हैं। देश में 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर, 9 करोड़ से ज्यादा उज्जवला के गैस कनेक्शन देकर और करोड़ों परिवारों में नल से जल देकर, आपका जीवन आसान बनाया है।
पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा ये महीना- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सितंबर का ये महीना देश में पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। भारत की कोशिशों से संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मोटे अन्नाज के वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है।
कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था में महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने, उनके लिए नई संभावनाएं बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के माध्यम से हम हर जिले के लोकल उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
अभियान से जुड़े ग्रामीण परिवार की एक बहन- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में आगे कहा कि पिछले 8 वर्षों में स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने में हमने हर प्रकार से मदद की है। आज पूरे देश में 8 करोड़ से अधिक बहनें इस अभियान से जुड़ी हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर ग्रामीण परिवार से कम से कम एक बहन इस अभियान से जुड़े।
पीएम मोदी ने की महिलाओं की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा कि जिस भी सेक्टर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, उस क्षेत्र में उस कार्य में सफलता अपने आप तय हो जाती है। स्वच्छ भारत अभियान की सफलता इसका बेहतरीन उदाहरण है, जिसको महिलाओं ने नेतृत्व दिया है।
नए भारत में नारी शक्ति का परचम लहरा रहा है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पिछली शताब्दी के भारत और इस शताब्दी के नए भारत में एक बहुत बड़ा अंतर हमारी नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में आया है। आज के नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारीशक्ति का परचम लहरा रहा है।
A huge difference between the India of the last century and the new India of this century has come as a representation of our Nari Shakti. In todays new India, from Panchayat Bhawan to Rashtrapati Bhavan, the flag of women power is flying: PM Modi pic.twitter.com/YzNdlrwwKg
— ANI (@ANI) September 17, 2022
75 साल बाद भारत की धरती पर लौटा चीता- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुझे आज इस बात की भी खुशी है कि भारत की धरती पर अब 75 साल बाद चीता फिर से लौट आया है। अब से कुछ देर पहले मुझे कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने का सौभाग्य मिला।
72वें जन्मदिन पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे जन्मदिन ज्यादा याद नहीं रहता। नरेन्द्र सिंह तोमर और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने याद दिलाया। जब याद रहता है तो मेरा प्रयास होता है मां के पास जाऊं। मैं यहां आया हूं। हजारों माताओं का आशीर्वाद लेने के लिए। यह दृष्य मेरी मां देखेंगी तो प्रसन्न होंगी।
On this day, it is generally my endeavor that I go to my mother, touch her feet and seek blessings. Today I could not go to her, but lakhs of mothers working hard in tribal areas and villages are blessing me here today: PM Modi at a program of Self Help Groups in Sheopur pic.twitter.com/jAuFI4lvjY
— ANI (@ANI) September 17, 2022
पीएम मोदी ने दी विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
स्वयं सहायता समूह सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर स्वयं सहायता समूहों का इतना बड़ा सम्मेलन अपने आप में बहुत विशेष है। मैं सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की भी शुभकामनाएं देता हूं।
पीएम मोदी ने किया कार्यक्रम को संबोधित
मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्वयं सहायता समूहों के कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्वयं सहायता समूह सम्मेलन में भाग लेने वाले लोगों के स्नेह से अभिभूत हूं।
मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्वयं सहायता समूह सम्मेलन में लोगों के स्नेह से अभिभूत हूं। https://t.co/SrCMkZWKJn
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2022
National Logistics Policy: पीएम मोदी आज जारी करेंगे राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है। पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी शनिवार को राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति (NLP) के तहत एक समग्र कार्ययोजना जारी करेंगे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होगा।
PM Modi Birthday: कभी पंचकूला में किराये के मकान में रहते थे पीएम मोदी
PM Narendra Modi Birthday 2022: आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री मोदी सादा जीवन उच्च विचार में विश्वास रखते हैं। उनकी सादगी की बानगी इस बात से पता चलती है कि जब वह पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के प्रभारी थे तब वह चंडीगढ़ के साथ लगते हरियाणा के पंचकूला में साधारण से मकान में किराये पर रहते थे।
केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बोले
केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि श्योपुर की जनता को प्रधानमंत्री का इंतजार करते हुए आजादी के 75 साल गुजर गए। वर्षों पहले कहा था अभयारण्य बनाने के लिए गांव खाली करो। ग्रामीणों ने गांव खाली कर दिए। उन्हें इंतजार था मैंने मोदी जी से अनुरोध किया था कि क्षेत्र में चीते आएं उन्होंने कहा कि हम खाली हाथ नहीं जाएंगे। आज सौभाग्य का दिन है। मोदी जी चीते लेकर आए। शिवराज सिंह चौहान ने भी इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी।
स्वयं सहायता समूहों के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी
मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए।
raj/f9206e9e-7fb4-4789-8ce9-167e8e932313" >आदरणीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश को इससे बड़ी सौगात हो नहीं मिल सकती कि चीते नामीबिया से भारत, भारत में भी मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश में भी कूनो पालपुर आ रहे हैं। चीता समाप्त हो गया था, चीता का पुनर्स्थापन करने का करने का काम हो रहा है। यह सदी की वाइल्डलाइफ की सबसे बड़ी घटना है। इससे मध्यप्रदेश तथा विशेष रूप से उस अंचल में टूरिज्म बहुत तेजी से बढ़ेगा। इस क्षेत्र के लिए तो चीता वरदान होंगे। #MPWelcomesCheetah
- Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 17 Sep 2022
कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने के बाद बोले PM
पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में आठ चीतों को छोड़ा। पीएम ने कहा कि आज ये चीते मेहमान बनकर आए हैं इस क्षेत्र से अनजान हैं। कूनो नेशनल पार्क को ये चीते अपना घर बना पाएं इसके लिए हमें इन चीतों को भी कुछ महीने का समय देना होगा।
PM Modi Birthday: पीएम मोदी का जन्मदिन आज, क्या ये बातें जानते हैं आप?
PM Modi Birthday प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है। वह इस साल अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे आजादी के बाद पैदा होने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। उनके जन्मदिन पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
PM Modi Birthday: पीएम मोदी का जन्मदिन आज, क्या ये बातें जानते हैं आप?
PM Modi Birthday: जब पीएम मोदी ने बताया, एक आदर्श कार्यकर्ता कौन है?
PM Modi Birthday पीएम मोदी जब भाजपा के महासचिव थे तो उन्होंने कार्यकर्ताओं के एक प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि एक आदर्श कार्यकर्ता कौन है और उसके क्या-क्या गुण होते हैं।
PM Modi Birthday: जब पीएम मोदी ने बताया, एक आदर्श कार्यकर्ता कौन है? देखें वीडियो
आठ चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश में उनके नए घर कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा।
Prime Minister Narendra Modi released the cheetahs brought from Namibia, to their new home Kuno National Park in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/8CgHmH8NF6
— ANI (@ANI) September 17, 2022
PM Modi Birthday: कंगना रनोट ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
PM Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें कई लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने पीएम मोदी को सबसे पावरफुल आदमी बताया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि BJP के करोड़ों कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि सेवा पखवाड़ा के रूप में PM का जन्मदिन मनाएंगे। हमारे लाखों कार्यकर्ता रिकार्ड बनाते हुए रक्तदान कर रहे हैं। BJP सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं है, पार्टी का आयाम सेवा है जिस पर पार्टी कार्य कर रही है।
PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी की इन योजनाओं के बारे में जानें
PM Narendra Modi Birthday आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्मदिन हैं। इस मौके पर हम आपको पीएम मोदी ऐसी पांच योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके कारण देश के आम नागरिक की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है।
PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी की वो योजनाएं, जिनसे बदल गई आम आदमी की जिंदगी
जेपी नड्डा ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाए जाने पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
स्मृति ईरानी ने दी जन्मदिन की बधाई
पीएम मोदी के 72वें जन्मदिन की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि देशहित में आपके विचार एवं कर्मयोगी के रूप में आपका अटल व्यक्तित्व हम करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत है। ईश्वर से आपकी दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य और आपके नेतृत्व में देश की निरंतर समृद्धि हेतु प्रार्थना करती हूं।
चीतों के पुनर्वास के लिए जुट गया है भारत- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये दुर्भाग्य रहा कि हमने 1952 में चीतों को देश से विलुप्त तो घोषित कर दिया, लेकिन उनके पुनर्वास के लिए दशकों तक कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ। आज आजादी के अमृतकाल में अब देश नई ऊर्जा के साथ चीतों के पुनर्वास के लिए जुट गया है।
It is unfortunate that we declared #Cheetahs extinct from the country in 1952, but for decades no meaningful effort was made to rehabilitate them. Today, as we celebrate Azadi ka Amrit Mahotsav, the country has started rehabilitating Cheetahs with a new energy: PM Narendra Modi pic.twitter.com/DEIijJH0Oq
— ANI (@ANI) September 17, 2022
नेशनल पार्क में छोड़े गए चीते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi releases the cheetahs that were brought from Namibia this morning, at their new home Kuno National Park in Madhya Pradesh.
— ANI (@ANI) September 17, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/CigiwoSV3v
कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा।
Prime Minister Narendra Modi releases the cheetahs that were brought from Namibia this morning, at Kuno National Park in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/dtW01xzElV
— ANI (@ANI) September 17, 2022
प्रधानमंत्री ने चीतों को बाड़े में छोड़ा
पढ़ें- आखिरी तीन चीतों की कहानी
भारत के लिए आज का दिन काफी खास है। 75 साल बाद देश में चीतों की वापसी हो रही है। नामीबिया से 8 चीतों को भारत लाया जा रहा है। पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर इन्हें मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क छोड़ेंगे।
भारत में 75 साल बाद Cheetah Returns, पढ़ें- आखिरी तीन चीतों की कहानी
कूनो नेशनल पार्क पहुंचे आठ चीते
नामीबिया से आए 8 चीतों को लेकर भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क पहुंचे।
#WATCH | Indian Air Force choppers, carrying 8 Cheetahs from Namibia, arrive at their new home - Kuno National Park in Madhya Pradesh.
— ANI (@ANI) September 17, 2022
(Video Source: Office of CM Shivraj Singh Chouhans Twitter account) pic.twitter.com/nssqIKUQ5q
जेपी नड्डा ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को 72वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया। उन्होंने कहा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व ने भारत के भाग्य व भविष्य को नई दिशा दी है। आजादी के अमृतकाल के पुनीत अवसर पर पंच प्रण के माध्यम से आपने नवीन भारतीय चेतना को आकार दिया है।
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की सादर शुभकामनाएं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 17, 2022
आपके नेतृत्व ने भारत के भाग्य व भविष्य को नई दिशा दी है।
आजादी के अमृतकाल के पुनीत अवसर पर पंच प्रण के माध्यम से आपने नवीन भारतीय चेतना को आकार दिया है। pic.twitter.com/w3etODsmfQ
चंद्रबाबू नायडू ने दी जन्मदिन की बधाई
चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी को जन्मदिन पर उनको हार्दिक बधाई देता हूं। ईश्वर उन्हें और कई वर्षों तक अच्छा स्वास्थ्य और ऊर्जा प्रदान करें, ताकि वे लोगों के कल्याण और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए अथक प्रयास कर सकें।
पीएम मोदी पहुंचे ग्वालियर
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत बोले
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस और पीएम के जन्मदिन पर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और गोवा पर्यटन विभाग जागरूकता पैदा करने के लिए 37 समुद्र तटों पर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह पूरे साल जारी रहेगा।
गोवा के सीएम ने लिया स्वच्छता अभियान में हिस्सा
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने आज स्वच्छ तट, सुरक्षित समुद्र कार्यक्रम के तहत मीरामार बीच पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
Goa CM Pramod Sawant and Union Minister Shripad Naik participated in a cleanliness drive at Miramar Beach, under Clean Coast, Safe Sea programme today. pic.twitter.com/vK0z2HusxK
— ANI (@ANI) September 17, 2022
वायु सेना के हेलिकॉप्टर में सवार हैं आठ चीते
भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कुनो नेशनल पार्क ले जाया जा रहा है। आठों चीतों को को विशेष चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाया गया है।
#WATCH | Madhya Pradesh: Earlier visuals of the 8 cheetahs from Namibia being brought out of the special chartered cargo flight that landed in Gwalior this morning.
— ANI (@ANI) September 17, 2022
Indian Air Force choppers,carrying the felines, are enroute Kuno National Park where theyll be reintroduced today pic.twitter.com/R2UV36N8E1
PM Modi Birthday: PM Modi कैसे मनाएंगे अपने जन्मदिन, खास प्लान तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिन है। अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री चार अहम कार्यक्रमों में अपना संबोधन देंगे। सबसे पहले पीएम शनिवार को नामीबिया से 8 चीतों के भारत आने के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
PM Modi के Birthday पर जानिए उनके बचपन से जुड़े अनसुने किस्से
आज पूरे देश में अलग-अलग प्रकार से प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया जा रहा है और बीजेपी ने PM मोदी के जन्मदिन पर खास तैयारियां भी की है। इस दिन पर नए-नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है।
दलाई लामा ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी
दलाई लामा ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनकी परिवर्तनकारी दृष्टि और प्रेरक नेतृत्व ने भारत को गौरव की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्हें हमारे राष्ट्र की सेवा में अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और कई और वर्षों का आशीर्वाद मिले।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया ट्वीट
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उनकी परिवर्तनकारी दृष्टि और प्रेरक नेतृत्व ने भारत को गौरव की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्हें हमारे राष्ट्र की सेवा में अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और कई और वर्षों का आशीर्वाद मिले।
मायावती ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 72वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें तथा उनके स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना।
कुनो नेशनल पार्क पहुंचा हेलिकॉप्टर चिनूक
मध्य प्रदेश: भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर चिनूक नामीबिया से आए आठ चीतों को लेकर कुनो नेशनल पार्क पहुंचा है।
#WATCH | Madhya Pradesh: Indian Air Force choppers, including Chinook, enroute Kuno National Park with the 8 Cheetahs from Namibia. pic.twitter.com/Xva2HB7OFa
— ANI (@ANI) September 17, 2022
नेपाल के पीएम ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आपके जन्मदिन के अवसर पर अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की शुभकामनाएं। श्री पशुपतिनाथ सदैव आपकी रक्षा करें।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज से भारतीय रेलवे, पोस्ट, टेलीकॉम, आईटी और देश के कई विभागों में स्वच्छता का एक महाभियान शुरू हुआ है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया है, स्वच्छता सेवा का एक बहुत बड़ा पर्याय है।
मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए, जहां वह दो बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी आज नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी श्योपुर में स्वयं सहायता समूहों के एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
PM Narendra Modi emplanes for Madhya Pradesh, where two major programs will be held. On a historic occasion, 8 Cheetahs - that arrived from Namibia this morning - will be released at the Kuno National Park. The PM will also attend a program of Self Help Groups in Sheopur. pic.twitter.com/RQ1WjQRyaS
— ANI (@ANI) September 17, 2022
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दल से मुलाकात की
ग्वालियर एयर बेस पर चीतों के साथ आए नामीबिया के दल से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलाकात की और चीतों के बारे में जानकारी ली। चीता कंजर्वेशन फंड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर लोरी मारकर भी इस दल में शामिल है जिनसे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मुलाकात की।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वच्छता पखवाड़ा में लिया हिस्सा
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा में भाग लिया।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान आपको हमारे राष्ट्र की सेवा में एक लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दे।
अमित शाह ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश के सर्वप्रिय नेता व हम सभी के प्रेरणास्त्रोत प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। पीएम मोदी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है।
चीतों को कूनो के लिए किया जाएगा रवाना
नामीबिया से आए विशेष विमान के ग्वालियर महाराजपुरा एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद चीतों के कैज को विमान से बाहर निकाला गया। यहां से इन कैज को हेलिकाप्टर में शिफ्ट कर श्योपुर के कूनो के लिए रवाना किया जाएगा।
cheetah in mp: नामीबिया से आए विशेष विमान के ग्वालियर महाराजपुरा एयरपाेर्ट पर लैंड हाेने के बाद चीताें के कैज काे विमान से बाहर निकाला गया। यहां से इन कैज काे हेलिकाप्टर में शिफ्ट कर श्याेपुर के कूनाे के लिए रवाना किया जाएगा। pic.twitter.com/aEpUPhffsx
— NaiDunia (@Nai_Dunia) September 17, 2022
8 चीतों को लेकर ग्वालियर पहुंचा विमान
नामीबिया से 8 चीतों को लेकर विशेष चार्टर्ड कार्गो उड़ान मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर पहुंचा।
#WATCH नामीबिया से 8 चीतों को लेकर विशेष चार्टर्ड कार्गो उड़ान मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर उतरी। pic.twitter.com/SVqM2L6Kzk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2022
नीतीश कुमार ने दी जन्मदिन की बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।
अजय देवगन ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
एक्टर अजय देवगन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपका नेतृत्व मुझे और प्रेरित करता है। आपके अच्छे स्वास्थ्य और आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी पीएम मोदी को बधाई
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। सिंधिया ने कहा कि देश के प्रति सदैव समर्पित, राष्ट्रहित में अनेक ऐतिहासिक फैसलों के प्रणेता, भारत को विश्व का सबसे मजबूत राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और यशस्वी जीवन की कामना करता हूं।
नितिन गडकरी ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें तथा आपके नेतृत्व में देश से भय, भूख और भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो व हम पुनः विश्व गुरू का स्थान प्राप्त करें यही शुभकामनाएं।
राहुल गांधी ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को 72वें जन्मदिन की बधाई दी।
अरविंद केजरीवाल ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को 72वें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा कि आपके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।
पीएम मोदी आज चार कार्यक्रमों में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी आज चार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहां उनके संबोधन भी होंगे। इसकी शुरुआत 70 साल बाद देश में चीतों के आगमन से होगी। कूनो अभयारण्य में चीतों के प्रवेश के अवसर पर वे देश को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी आज 40 लाख आइटीआइ छात्रों को संबोधित करेंगे। पीएम मोद का आखिरी कार्यक्रम और संबोधन देश में बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा होगा। वे नेशनल लाजिस्टिक पालिसी भी लांच करेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दी जन्मदिन की बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पीएम मोदी को 72वें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आप के द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान, आप के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे। मेरी शुभेच्छा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाए।
वसुंधरा राजे ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अपने उत्कृष्ट नेतृत्व कौशल से विश्व पटल पर मां भारती का स्वाभिमान बढ़ाने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। देशसेवा व जनहित के आपके विचार तथा एक कर्मयोगी के रूप में आपके कार्य करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा हैं।
अपने उत्कृष्ट नेतृत्व कौशल से विश्व पटल पर मां भारती का स्वाभिमान बढ़ाने वाले, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। देशसेवा व जनहित के आपके विचार तथा एक कर्मयोगी के रूप में आपके कार्य करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा हैं।#HappyBdayModiji pic.twitter.com/5cuMiO8pez
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 17, 2022
राजनाथ सिंह ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने अपने नेतृत्व से देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मजबूती दी है और पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा और स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें। अपने नेतृत्व से उन्होंने देश की प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व ताकत दी है और दुनिया के सामने भारत की प्रतिष्ठा और स्वाभिमान को नई ऊंचाई प्रदान की है।
सीएम धामी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी।
#WATCH देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी। pic.twitter.com/tGF1pyVM3p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2022
प्रधानमंत्री ने लोगों के कल्याण के लिए समर्पित किया जीवन
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने गुजरात मॉडल को जन्म दिया, जिसके चलते गुजरात ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ। उनके प्रयास से ही सरदार सरोवर बांध का निर्माण हुआ है। शिवराज सिंह ने कहा कि पहले राज्यों कि शिकायतों के निवारण में देरी होती थी, लेकिन अब तेजी से कार्रवाई की जाती है।
पीएम मोदी के परिवार से जुड़ी कुछ खास बातें
चार बार गुजरात के सीएम और दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कर्तव्य निभा रहे पीएम मोदी हमेशा डाउन टू अर्थ रहते हैं यानी को कोई दिखावा नहीं। यहां तक कि बहुत लोगों को उनके परिवार के बारे में भी जानकारी नहीं है। पढ़े उनके परिवार से जुड़ी कुछ खास बातें: जानें पीएम मोदी के परिवार के बारे में अनसुनी बातें, बेहद सादगी से रहते हैं परिवार के लोग
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को बताया एक भारत श्रेष्ठ भारत का शिल्पकार
पीएम मोदी के जन्मदिन पर उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक लिखा है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को एक भारत श्रेष्ठ भारत का शिल्पकार बताया है। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने गुजरात के एक छोटे से शहर वडनगर में जन्मे नरेन्द्र मोदी जी की 135 करोड़ भारतीयों के प्रधान सेवक बनने की लंबी यात्रा को प्रेरक भी बताया है। सीएम योगी का पूरा लेख यहां पढ़े: पीएम मोदी के जन्मदिन पर योगी आदित्यनाथ ने लिखा लेख, बताया- एक भारत श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार
पीएम मोदी का स्टाइलिश वार्डरोब उन्हें बनाता है दूसरों से अगल
पीएम मोदी देश या विदेश दौरे पर अपने पहनावे का खास ध्यान रखते हैं। वह अपने ड्रेस कोड के लिए काफी स्ट्रिक्ट रहते हैं। भारत में उन्हें अधिकांश समय जैकेट और कुर्ते में देखा जा सकता है। जो लोगों को काफी पसंद भी आता है। पढ़े पीएम के स्टाइलिश वार्डरोब से जुड़ी खास स्टोरी: पीएम मोदी के वार्डरोब में रह चुकीं हैं कई कीमती चीजें, आप जानकर भी रह जाएंगे दंग
आज से पूरे देश में सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी भाजपा
पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा आज से पूरे देश में सेवा पखवाड़ा भी शुरू करेगी। इसमें रक्तदान और अन्य कार्यक्रम होंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के लगभग 13 लाख टीबी मरीजों के इलाज में समाज को भी जोड़ने का काम शुरू किया है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे एक मरीज का खर्च उठाएं। पढ़े रक्तदान को लेकर जरूरी सलाह: देशभर में होगा रक्तदान, एक्सपर्ट की सलाह में जानिए कौन दे सकता है ब्लड और क्या है ब्लड डोनेट करने के नियम
आज विश्वकर्मा जयंती भी है
रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष अक्सर सरकार पर हमलावर रहा है। ऐसे में पीएम का एक कार्यक्रम अहम है, जिसमें वे लगभग 40 लाख आइटीआइ छात्रों को संबोधित करेंगे। विश्वकर्मा जयंती के मौके पर कौशल विकास के जरिये रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में मोदी विशेष संदेश दे सकते हैं। पढ़िए: प्रधानमंत्री मोदी के वो पांच बड़े फैसले, जिन्होंने बदली भारत की आर्थिक छवि
पीएम महिला स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन को संबोधित करेंगे
पीएम मोदी मध्य प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। महिलाओं के सशक्तीकरण में स्वयं सहायता समूहों का बड़ा महत्व रहा है। इसके अलावा महिला विकास मोदी सरकार के एजेंडे में रहा है। महिलाओं ने भाजपा सरकारों पर राजनीतिक रूप से आशीर्वाद भी बरसाया है। पीएम मां दुर्गा के भक्त है साथ ही नारी शक्ति में उनका अटूट विश्वास है, पढ़े यह स्पेशल स्टोरी: जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी भाजपा, चार दशक से मां दुर्गा की सेवा कर रहे हैं पीएम मोदी
खूबसूरत आकृति बना दी जन्मदिन की बधाई
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। आर्टिस्ट ने रेत पर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए की बेहद की खूबसूरत आकृति बनाई है।
वन्यजीवों के प्रति पीएम मोदी की संवेदनशीलता
नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाना एक बड़ी पहल है। वन पर्यावरण को लेकर पीएम मोदी की संवेदनशीलता रही है। इस मौके के जरिये पीएम देश के अंदर वन्यजीवों के प्रति भाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। देश में चीतों के आगमन के बाद उनका ख्याल कैसे रखा जाएगा पढ़े इसरक खास खबर: कूनो पालपुर नेशनल पार्क चीतों के खाने का रखा जाएगा खास ख्याल, विशेषज्ञ तय करेंगे कैसी हो डाइट
आम लोगों के बीच भी लोकप्रिय पीएम मोदी
पीएम मोदी की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण यह भी है कि वे जनता से सीधा जुड़ते हैं। जन्मतिथि के कार्यक्रमों को भी इस तरह तैयार किया गया है कि वे अलग-अलग क्षेत्र को संदेश दे सकें। पीएम मोदी के शुरुआती जीवन से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर पर जागरण की स्पेशल स्टोरी यहां पढ़े: PM Modi Birthday: RSS के प्रचारक से लेकर प्रधानमंत्री तक... नरेन्द्र मोदी के सियासी सफर के टर्निंग प्वाइंट, डालें एक नजर
देश में 70 सालों के बाद होगा चीतों का आगमन
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश में 70 साल बाद देश में चीतों का आगमन होगा। नामीबिया से आए आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो अभयारण्य में छोड़ा जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री देश को संबोधित भी करेंगे। देश में चीतों को फिर से बसाने की पहल पर यह खास स्टोरी पढ़े: Project Cheetah: भारत में लुप्त हुए चीतों को दूसरे देशों से ला कर यहां बसाना अपने आप में एक अनूठा प्रयोग
जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी भाजपा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्मतिथि पर शनिवार को यूं तो भाजपा की ओर से समाज सेवा के कई कार्यक्रम होंगे, खुद पीएम मोदी भी महिलाओं और युवाओं के विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर और वन पर्यावरण के क्षेत्र में बड़ा संदेश देंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री के चार अलग-अलग कार्यक्रम हैं। हर जगह उनका संबोधन भी होगा।