Move to Jagran APP

PM Modi in Odisha : आज बरहमपुर और नवरंगपुर में पीएम मोदी भरेंगे हुकांर, राजनाथ सिंह भी जल्‍द करेंगे ओडिशा का दौरा

PM Modi Odisha Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बरहमपुर और नवरंगपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीएम मोदी सुबह 10 बजे बरहमपुर में और दोपहर 12.30 बजे नवरंगपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह रविवार रात को भुवनेश्‍वर पहुंचे। पीएम मोदी के प्रचार अभियान के अगले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ओडिशा का दौरा करेंगे।

By Sheshnath Rai Edited By: Arijita Sen Updated: Mon, 06 May 2024 10:01 AM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी आज बरहमपुर और नवरंगपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। PM Modi in Odisha : कल रात ओडिशा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज बरहमपुर और नवरंगपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे बरहमपुर में और दोपहर 12.30 बजे नवरंगपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम की सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

मोदी बरहमपुर शहर के बाहरी इलाके कनिशी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री करीब एक घंटे तक बरहमपुर में रहेंगे। मोदी की यात्रा के लिए एसपीजी के साथ 30 प्लाटून पुलिस, बम दस्ते और खोजी कुत्ते तैनात किए गए हैं। बरहमपुर कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नवरंगपुर में एक जनसभा में शामिल होंगे।

रविवार रात भुवनेश्‍वर पहुंचे पीएम मोदी

रविवार रात भुवनेश्वर पहुंचे प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे राजभवन पहुंचे। प्रधानमंत्री ने वहीं रात बिताई। हवाई अड्डे के अंदर और बाहर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

जब प्रधानमंत्री पहुंचे, तो प्रधानमंत्री को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों लोग इंतजार कर रहे थे। मोदी ने अपने आगमन पर सभी का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने वाहन में हाथ हिलाकर लोगों का शुक्रिया अदा किया।

रक्षा मंत्री करेंगे ओडिशा का दौरा

यहां उल्लेखनीय है कि मोदी के प्रचार अभियान के अगले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ओडिशा का दौरा (Rajnath Singh Odisha Visit) करेंगे। वह रायगढ़ में होने वाली एक विशाल जनसभा में शामिल होंगे।

बाद में प्रधानमंत्री 10 तारीख को फिर आएंगे। वह इस अवसर पर राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में एक विशाल रोड शो में भी शामिल होंगे।

मोदी पश्चिमी ओडिशा के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए 11 मई को बलांगीर का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के बाद अमित शाह 12 तारीख को फिर आएंगे।

इससे पहले दिन में, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भुवनेश्वर में राज्य भाजपा के संकल्प पत्र को जारी किया। जयशंकर ने कटक में एक बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें:

Odisha News: पुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला, शरीर पर आई चोटें; शिकायत दर्ज

PM Modi In Odisha: भुवनेश्वर पहुंचे पीएम मोदी, BJP नेता और कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत; जनसभा को करेंगे संबोधित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।