Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

शिक्षकों संग सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में शहर के बी-सेक्टर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 07 Feb 2022 09:52 PM (IST)
Hero Image
शिक्षकों संग सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार

संसू, बंडामुंडा : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में शहर के बी-सेक्टर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बंडामुंडा नगर प्रभारी गिरिधारी दोलेई के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संघ के पश्चिम ओड़िशा के स्वास्थ्य प्रमुख हरेकृष्ण माझी समेत राउरकेला के चितामणि नायक शामिल रहे। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताया और इसे दैनिक जीवन में अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर हरेकृष्ण माझी ने कहा कि विज्ञानी रूप से, सूर्य नमस्कार को प्रतिरक्षा विकसित करने और जीवन शक्ति में सुधार करने के लिए जाना जाता है। जो कोरोना महामारी की स्थिति के दौरान हमारे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। सूर्य के संपर्क में आने से मानव शरीर को विटामिन डी मिलता है। इसकी दुनिया भर की सभी चिकित्सा शाखाओं द्वारा व्यापक रूप से सलाह दी गई है। कार्यक्रम में स्थानीय लोग एवं युवा वर्ग शामिल होकर अपने जीवन मे सूर्य नमस्कार को अपनाने का संकल्प लिया। अंतर्यामी पटेल, अश्विनी पांडे, बिरंचि साहू, अमरेंद्र कुमार, राजेश मोदक आदि मौजूद थे। कुतरा मार्केट से पिकअप वैन ले गए चोर : कुतरा मार्केट गत सात दिनों के बीच तीन चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। पहले बोलेरो जीप की चोरी और अब रविवार की रात पिकअप वैन की चोरी की शिकायत कुतरा थाना में दर्ज कराई गई है। जगन्नाथ मंदिर के पास रहने वाले अनूप अग्रवाल ने अपने घर के सामने पिकअप वैन खड़ी की थी। उसी के सामने मुकेश अग्रवाल की पिकअप वैन खड़ी थी। रात करीब दो बजे मास्क लगाकर आए अज्ञात लोगों ने पहले मुकेश की पिकअप वैन का लाक तोड़ने की कोशिश की। सफल नहीं होने पर अनूप की पिकअप लेकर फरार हो गए। आरोपित की गतिविधि बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।