Lok Sabha Chunav 2024: 'INDI गठबंधन में एकतरफा फैसले नहीं लिए जा सकते', सीट बंटवारे पर सहयोगी दलों को कांग्रेस की चेतावनी
Lok Sabha Chunav 2024 I.N.D.I. गठबंधन में सीट बंटवारे पर मची रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गठबंधन में सीट बंटवारे पर मची सियासत पर अब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गठबंधन में शामिल दलों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर एक स्वर में बोलना चाहिए। एकतरफा फैसले नहीं लिए जा सकते।
एएनआई, कटिहार (बिहार)। Lok Sabha Chunav 2024: I.N.D.I. गठबंधन में सीट बंटवारे पर मची रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गठबंधन में सीट बंटवारे पर मची सियासत पर अब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गठबंधन में शामिल दलों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर एक स्वर में बोलना चाहिए।
कांग्रेस ने सहयोगी दलों को दी नसीहत
गठबंधन में सीट बंटवारे पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश का कहना है कि अभी तक हमारी ओर से चीजें तय नहीं हुई हैं। गठबंधन में सभी सदस्यों को एक स्वर में बोलना चाहिए। एकतरफा फैसले नहीं लिए जा सकते, I.N.D.I. गठबंधन में तीन पार्टियां हैं। अगर ये तीनों अलग-अलग लड़ना चाहते हैं तो उन्हें आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करनी चाहिए।
#WATCH | Katihar, Bihar: On seat sharing in the INDIA alliance, Congress MP Jairam Ramesh says, "Till now things have not been finalised on our end. In an alliance, all members should speak in one voice. One-sided decisions cannot be taken... There are three parties in the INDIA… pic.twitter.com/vtkAeYetKm
— ANI (@ANI) January 31, 2024
बंगाल में सीट बंटवारे पर बोले जयराम रमेश
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि सीट बंटवारे पर अभी तक हम विचार कर रहे हैं कि INDI गठबंधन पश्चिम बंगाल में भी एक साथ लड़ेगा या नहीं।यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'बंगाल के बारे में ज्यादा न सोचे कांग्रेस', सीट बंटवारे पर TMC ने दी नसीहत; राहुल गांधी के लिए कही ये बात
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अरे, इतनी जल्दी आ गए', नीतीश कुमार की पलटी पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, ऐसे ली चुटकी