'नीतीश-उद्धव सेक्युलर हो गए और हम अछूत रह गए', विपक्ष के 'INDIA' पर AIMIM का फूटा गुस्सा
Opposition Meet ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के नेता ने बेंगलुरु में हुई बैठक में न बुलाए जाने को लेकर विपक्षी पार्टी (Opposition Meet Bangalore) पर हमला किया है। वारिस पठान ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष पार्टियां उनके साथ राजनीतिक अछूत जैसा व्यवहार कर रहे हैं। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी सवाल किया कि कोई असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी को कैसे नजरअंदाज कर सकता है ?
'हम उनके लिए राजनीतिक अछूत हैं'
वारिस पठान ने कहा, 'तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों ने हमें नहीं बुलाया, हम उनके लिए राजनीतिक अछूत हैं। नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे और महबूबा मुफ्ती समेत ऐसे कई नेता हैं जो कभी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में थे। हमने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस को गाली देते देखा, लेकिन वह भी बेंगलुरु में बैठे हैं। यहां तक कि हम (एआईएमआईएम) 2024 में बीजेपी को हराने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन विपक्षी दल असदुद्दीन औवेसी और हमारी पार्टी को नजरअंदाज कर रहे हैं।'
'INDIA' नाम का हुआ घटन
We are political untouchables for them: AIMIM leader reacts after not being invited to Opposition meet https://t.co/iW96bJj06H
— Waris Pathan (@warispathan) July 19, 2023