PM मोदी आज करेंगे मंत्रिपरिषद के साथ बैठक, फेरबदल की चर्चा; फडणवीस-पटेल को केंद्र में मंत्री बनाने की अटकलें
पीएम मोदी आज मंत्रिपरिषद के साथ बैठक करेंगे। मंत्रिपरिषद में फेरबदल होने की चर्चा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता प्रफुल पटेल को केंद्र में मंत्री बनाए जाने की अटकलें हैं। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व राजनीतिक स्थितियों का जायजा लेने में जुटा है। माना जा रहा है कि कैबिनेट में कोई भी फेरबदल आगामी चुनावों को देखते हुए किया जाएगा।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 03 Jul 2023 07:46 AM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले सत्तारूढ़ भाजपा के शीर्ष नेताओं की कई बैठकें हो चुकी हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बगावत कर अजित पवार खेमे के साथ आए प्रफुल पटेल को केंद्र में मंत्री बनाए जाने की अटकलें हैं। मंत्रिपरिषद की बैठक प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होने की उम्मीद है, जो सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
केंद्रीय मंत्रिमंंडल में फेरबदल होने की अटकलें
महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को आए सियासी भूचाल और गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं की लगातार बैठकों से इन अटकलों को बल मिला है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शीघ्र फेरबदल हो सकता है। मोदी ने 28 जून को शाह और नड्डा के साथ बैठक की थी। संगठन और राजनीतिक परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए शाह और नड्डा इससे पहले अन्य नेताओं के साथ बैठकें कर चुके हैं।