कपूरथला के गुरुद्वारे में निहंग सिखों और पुलिस में मुठभेड़, कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या; तीन पुलिसकर्मी भी घायल
पंजाब के कपूरथला में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की टीम कपूरथला के गुरुद्वारा में निहंग सिखों के द्वारा किए गए कब्जे को खाली कराने के लिए पहुंची थी। इस दौरान पुलिस और निहंग सिखों में मुठभेड़ हुई। उन्होंने कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस मुठभेड़ में तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
निहंगों ने कॉन्सटेबल को मारी गोली
वाद सुलझाने में नाकाम रहा पुलिस प्रशासन
सुल्तानपुर लोधी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के सामने स्थित निहंगों के गुरुद्वारा अकाल बूंगा के संचालन एवं कब्जे को लेकर निहंग जत्थेबंदियों के दो ग्रुटों में चल रहे विवाद ने गुरुवार सुबह तक खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया और पुलिस व सिविल प्रशासन इस विवाद को सुलझाने में नाकाम रहा।गुरुद्वारा अकाल बुंगा पर काबिज है निहंगों का ग्रुप
ढाई घंटे तक चली निहंगों और पुलिसकर्मियों के बीच फायरिंग
इस दौरान पुलिस द्वारा भारी मात्रा में आंसू गैस भी छोड़ी गई, जिसका असर आसपास के घरों पर भी दिखाई दिया। जानकारी अनुसार, उक्त विवाद के चलते वीरवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस और निहंगों के बीच फायरिंग शुरू हो गई और करीब ढाई-तीन घंटे तक फायरिंग जारी रही है।गुरुद्वारा साहिब के पास छाया सन्नाटा
खुफिया तंत्र एवं सीआईडी हुई नाकाम
उक्त मामले में सिविल व पुलिस-प्रशासन पूरी तरह फेल हो गया है। सूत्रों का कहना है कि उक्त घटनाक्रम में खुफिया तंत्र एवं सीआईडी की नाकामी दर्शाती है। गुरुद्वारा अकाल बुंगा कोई किला नहीं है, बल्कि सड़क की तरफ एक गेट लगा हुआ है, लेकिन उसके पीछे सारा इलाका खाली पड़ा है और खेती वाली जमीन है। इसके बावजूद पुलिस व प्रशासन इस मसले का बातचीत से हल निकालने में पूरी तरह विफल रही है।#WATCH | Sultanpur Lodhi, Punjab: A clash erupted between Nihang Singhs and Police officials at a Gurudwara Akal Bunga in Kapurthala. Further details awaited. pic.twitter.com/mLLbYRK7vJ
— ANI (@ANI) November 23, 2023
चारों ओर पसरा सन्नाटा
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मद्देनजर पुलिस को संयम से काम लेना चाहिए था। ताकि देश विदेश से लाखों की संख्या में आने वाली संगत के उत्साह में कोई कमी ना आए, लेकिन इस घटना के बाद हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है।10 निहंग हुए थे गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा पर काबिज होने के बाद बुधवार को बूसोवाल रोड पर डेरा पीर गेब पर कब्जा करते 10 निहंग सिंहों को सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने गिरफ्तार किया किया था जिनमें 2020 में हुई इसी तरह की झड़प में दर्ज हुए कत्ल केस में वांछित आरोपी भी शामिल हैं।निहंग के ग्रुप ने कई सालों से किया हुआ है कब्जा
वहीं मंगलवार की झड़प को लेकर थाना सुल्तानपुर लोधी ने केस दर्ज कर लिया था। एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता अनुसार कई सालों से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के सामने बाबा बुड्ढा दल 96 करोड़ी संत बलबीर सिंह का कब्जा चला आ रहा था, जिनकी ओर से अपने दो सेवादारों को गुरुद्वारा अकाल बुंगा में बिठाया हुआ था।निहंग के ग्रुप ने हथियार के दम पर किया कब्जा
21 नवंबर दिन मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे बाबा बुड्ढा दल से अलग हुए गुट के मुखी संत बाबा मान सिंह की ओर से अपने 15-20 साथियों के साथ गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा में दाखिल हुए और निरवैर सिंह को रस्सियों से बांध लिया और जगजीत सिंह पर हथियारों से वार किए और इन दोनों का असलहा, मोबाइल व पैसे छीनकर गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा कर लिया। इस पर जगजीत सिंह के बयान पर बाबा मान सिंह और उनके 15-20 साथियों पर थाना सुल्तानपुर लोधी में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।यह भी पढ़ें- Punjab News: 'पंजाब सरकार जल्द शुरू करेगी शुगर मिल', वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने किसानों को दिया आश्वासनKapurthala Punjab: निहंगोंऔर पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई फायरिंग के चलते एक पुलिस कांस्टेबल की मौत गई है। साथ ही तीन अन्य पुलिस कर्मचारी घायल हुए।@GovtofPunjabPK @BhagwantMann @PunjabPoliceInd pic.twitter.com/6kLA4F7M2U
— Himani Sharma (@hennysharma22) November 23, 2023