Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मन को शुद्ध करने के लिए अहंकार का त्याग करें : कपूर

दुगरी स्थित मंदिर अमर सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी से झंडे की फेरी का आयोजन भगत विजय कपूर के सानिध्य में हुआ।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 21 Mar 2021 03:21 AM (IST)
Hero Image
मन को शुद्ध करने के लिए अहंकार का त्याग करें : कपूर

संस, लुधियाना : दुगरी स्थित मंदिर अमर सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी से झंडे की फेरी का आयोजन भगत विजय कपूर के सानिध्य में हुआ। मंदिर परिसर से शुरू हुई झंडे की फेरी जोशी नगर में स्वामी सुखपाल, बाबा मीना शाह, इंदु माता निवास स्थान से शक्ति विहार, आनंद नगर, नसीब एंक्लेव, जस्सिया रोड, अमन विहार, इंदिरा कालोनी, माडल टाउन एक्सटेंशन से होती हुई वापस मंदिर में संपन्न हुई।

झंडा फेरी में गुरु कृपा निष्काम सेवा मंडल ने बाबा जी की महिमा का गुणगान किया। सेवक जगमोहन ओबराए ने बताया कि झंडा फेरी के दौरान भक्त विजय कपूर ने 63 घरों में बाबा जी के नाम की ज्योति प्रज्वलित कर बाबा जी के चाले का संदेश पंहुचाया। इस मौके भक्त विजय कपूर ने भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि नाम सिमरन से प्रभु की प्राप्ति का मार्ग खुल जाता है। इंसान को प्रभु प्राप्ति के लिए शुद्ध मन से अपनी आत्मा के साथ एकसार होना पड़ेगा। अपने मन को शुद्ध करने के लिए हमे अहंकार को त्यागना पड़ेगा। इस अवसर पर पवन कपूर, हरीश कपूर, परमिदर अग्रवाल, प्रमोद बहल, प्रदीप, मदन ठाकुर, मास्टर सुरेंद्र शर्मा, दीपक नैय्यर, बलविद्र बावा, सनी कपूर, पंडित पप्पू, कालू भारती, प्रमोद अग्रवाल आदि उपस्थित थे।