Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनौरी में 120 घंटे बाद सुखजीत सिंह का आमरण अनशन समाप्त, डल्लेवाल डटे; प्राण त्यागने के बाद नहीं होगा संस्कार

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 04:28 PM (IST)

    खनौरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे का मरणव्रत समाप्त हो गया है। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने नारियल पानी पिलाकर हरदोझंडे का मरणव्रत समाप्त कराया। डल्लेवाल मरणव्रत जारी रखेंगे। डल्लेवाल को हिरासत में लेने के बाद माहौल गरमा गया था। डल्लेलाल के आमरण अनशन पर बैठने से पहले उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।

    Hero Image
    किसान नेता सुखजीत सिंह का आमरण अनशन समाप्त।

    जागरण संवाददाता, खनौरी (संगरूर)। हरियाणा की सीमा से सटे खनौरी में 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता व पूर्व सैनिक सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने शनिवार दोपहर तीन बजे अपना अनशन समाप्त कर दिया। उन्होंने अपना आमरण अनशन संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) व किसान मजदूर मोर्चा के संयुक्त फैसले के बाद लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाकियू सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आमरण अनशन पर बैठे सुखजीत सिंह को नारियल पानी पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया। दूसरी तरफ लुधियाना के डीएमसी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शुक्रवार की रात को ही खनौरी पहुंचे जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना आमरण अनशन जारी रखा।

    बता दें कि किसान यूनियन ने पहले से ही तय किया हुआ था कि डल्लेवाल के खनौरी पहुंचने पर वे अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे और सुखजीत सिंह हरदोझंडे अपना आमरण अनशऩ स्थगित करेंगे। बता दें कि डल्लेवाल को पुलिस की ओर से उनके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जबरन 26 नवंबर से एक दिन पहले रात को ही हिरासत में लेकर डीएमसी में दाखिल करवाया था।

    डल्लेवाल ने अस्पताल में ही आमरण अनशन शुरू कर दिया था। वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद किसान नेता सुखजीत सिंह ने यूनियन के फैसले के बाद खनौरी में आमरण अनशन शुरू कर दिया था। चौथे दिन शाम को जब डाक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की तो उनका वजन तीन किलो तक कम हो चुका था।

    केंद्र सरकार से लड़नी होगी लंबी लड़ाई: डल्लेवाल

    खनौरी में जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से किसानों की मांगों को मनवाने की यह लड़ाई लंबी चलने वाली है। इसके लिए एक के बाद एक किसान नेता आमरण अनशन करेगा। उन्होंने कहा कि इस आमरण अनशन के दौरान अगर उनकी मौत होती है तो उनका अंतिम संस्कार नहीं होगा, बल्कि पार्थिव शरीर को यहीं आंदोलन स्थल पर रखा जाएगा व आंदोलन समाप्त होने पर ही उनका संस्कार होगा।

    पैदल दिल्ली कूच करेंगे किसान सुखजीत सिंह ने कहा कि फोरम के फैसले पर ही उन्होंने अपना अनशन पांचवें दिन अगले फैसले तक स्थगित किया है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल के बाद वह फिर से आमरण अनशन पर बैठेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि छह दिसंबर को शंभू से दिल्ली कूच की तैयारियां जोरों पर हैं।

    छह दिसंबर को 100 से 150 किसानों का जत्था शंभू बार्डर से पैदल दिल्ली कूच करेगा। दोनों फोरम इसके लिए रणनीति बना रही हैं। केंद्र सरकार के पास अब भी पांच दिन का शेष है, मांगों पर बातचीत के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि छह दिसंबर को पैदल दिल्ली कूच के दौरान जहां भी पर किसानों को रोका जाएगा, वहीं पर मोर्चा लगाएंगे।

    डल्लेवाल को पुलिस ने गैरकानूनी हिरासत में रखा

    सिरसा भाकियू सिरसा के प्रधान बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि 26 नवंबर से पंजाब पुलिस ने डीएमसी में जगजीत सिंह डल्लेवाल को गैरकानूनी हिरासत में रखा है। पंजाब सरकार अनशन के प्रोग्राम को विफल करने की कोशिश में थी।

    फोरम ने फैसला लिया है कि एक ही किसान नेता आमरण अनशन करेगा, जिसके चलते अब जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशऩ जारी रखेंगे। शंभू में सात राज्यों के जुटे किसान नेता, दिल्ली कूच पर बनाई रणनीति उधर, किसान मजदूर मोर्चा से जुड़े सात राज्यों के संगठनों के नेताओं ने शनिवार को शंभू बार्डर पर अहम बैठक की।

    इसकी अध्यक्षता केरल के किसान नेता पीटी जान और गुरअमनीत सिंह मांगट ने की। इस बैठक में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के किसान नेताओं ने हिस्सा लिया।

    बैठक में किसान नेताओं ने कहा कि राज्य में भगवंत मान सरकार ने डल्लेवाल को जबरदस्ती हिरासत में लिया, वह आम आदमी पार्टी सरकार के दोहरे चरित्र को सामने लाता है। किसान नेताओं ने कहा कि छह दिसंबर को दिल्ली कूच के लिए सभी संगठनों ने सहमति जताई है।

    बैठक में दिल्ली कूच के मद्देनजर अग्रिम मोर्चे पर लंगर की व्यवस्था और वालंटियर की संख्या के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की भी चर्चा की गई। बैठक में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर भी मौजूद थे।

    डल्लेवाल की शुगर कम, बीपी हाई

    डॉक्टर शनिवार की शाम को सरकारी डाक्टरों की टीम ने डा. कश्मीर सिंह की देखरेख में आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल का चेकअप किया। टीम ने बताया कि डल्लेवाल की सभी टेस्ट सामान्य हैं।

    दूसरी तरफ समाजसेवी डा. स्वैमान की टीम ने दावा किया है कि दोपहर को जब डल्लेवाल की मेडिकल जांच की गई तो उनका शुगर लेवल कम व बीपी हाई पाया गया था।

    पांच दिन से कुछ न खाने की वजह से शुगर कम हो रही है। वहीं, अधिक आयु कारण बीपी हाई है। डल्लेवाल ने अन्न का सेवन नहीं किया है, लेकिन पानी ग्रहण कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे सुखजीत सिंह का आमरण अनशन समाप्त, डल्लेवाल ने पिलाया नारियल पानी