Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

16GB रैम और 100W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए HONOR के ये स्मार्टफोन, कमाल की हैं खूबियां

ऑनर ने अपने चीन के कस्टमर्स के लिए नए फोन लेकर आया है। इस लिस्ट में Honor 200 और Honor 200 Pro को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि आज यानी 27 मई को इस फोन को पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है। आइये इसके बार में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 28 May 2024 12:30 PM (IST)
Hero Image
honor 200 सीरीज को मार्केट में हो गया है लॉन्च

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए Honor ने चीन में  Honor 200 और Honor 200 Pro का लॉन्च कर दिया है। इस फोन को  27 मई, सोमवार को चीन में पेश किया गया। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित मैजिकओएस 8.0 के साथ आते हैं। 

इसके अलावा इसमें एआई-बेस्ड पोर्ट्रेट सुविधा मिलती है, जिसे फ्रेंच स्टूडियो हरकोर्ट पोर्ट्रेट डेटासेट पर प्रशिक्षित किया गया है। फीचर्स की बात करें तो हैंडसेट में 50MP के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है। खबर है कि इस फोन को 12 जून को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Honor 200 सीरीज की कीमत

  • कीमत की बात करें तो ऑनर 200 के 12GB + 256GB की कीमत CNY 2,699 यानी लगभग 31,000 रुपये, 12GB + 512GB और 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 यानी लगभग 34,400 रुपये है। वहीं 16GB + 512GB विकल्प CNY 3,199 यानी लगभग 36,700 रुपये तय की गई है।
  • वहीं अगर ऑनर 200 प्रो की कीमत की बात करें तो इसके 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 3,499 यानी लगभग 40,200 रुपये और CNY 3,799 यानी लगभग 43,600 रुपये है।
  • वहीं इसके 16GB + 512GB और 16GB + 1TB मॉडल की कीमत क्रमशः CNY 3,999 यानी लगभग 45,000 रुपये और CNY 4,499 यानी लगभग 51,600 रुपये तय की गई है
  • इस डिवाइस को चीनी वेबसाइट के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है और 31 मई से यह देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
  • इसके अलावा फोन को चार कलर ऑप्शन - कोरल पिंक, मून शैडो व्हाइट, स्काई ब्लू और वेलवेट ब्लैक में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें - 100W फास्ट चार्जिंग और 5,200mAh की बैटरी के साथ जल्द आएगी Honor की ये सीरीज, कंपनी ने बताई लॉन्च की डेट

ऑनर 200 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- ऑनर 200 में 6.7 इंच का फुल-एचडी OLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 3,840Hz PWM डिमिंग रेट मिलता है। वहीं ऑनर 200 प्रो समान रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच डिस्प्ले देता है।

प्रोसेसर- इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसे एड्रेनो 720 GPU, 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। दूसरी ओर ऑनर 200 प्रो में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट है, जो एड्रेनो 735 GPU, 16GB तक LPDDR5 रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा- ऑनर 200 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP 1/1.56-इंच Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल शॉट और 50MP Sony IMX856 सेंसर है।

प्रो वेरिएंट की बात करें तो यह 50MP ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है, लेकिन इसमें 50MP 1/1.3-इंच ओमनीविजन OV50H मुख्य सेंसर का उपयोग किया गया है। दोनों फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP Sony IMX906 सेंसर हैं।

बैटरी- Honor 200 हैंडसेट में 100W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें - Elon Musk ने WhatsApp पर डेटा चोरी का लगाया आरोप, अब वॉट्सऐप हेड Will Cathcart ने सामने आकर बयां की सच्चाई