Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

OnePlus Nord N300 5G हुआ लॉन्च, यहां जानें क्या है खासियत और कीमत

OnePlus Nord N300 5G Price OnePlus ने बीते सोमवार को अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord N300 5G को अमेरिका में लॉन्च किया है। इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी 90Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2022 12:28 PM (IST)
Hero Image
OnePlus Nord N300 5G हुआ लॉन्च, जानें डिटेल

नई दिल्ली , टेक डेस्क। OnePlus Nord N300 5G Specifications and Price: OnePlus Nord N300 5G को सोमवार को अमेरिका में लॉन्च किया गया। ये स्मार्टफोन बजट-फ्रेंडली वनप्लस नॉर्ड सीरीज़ के नए हिस्से के रूप में सामने आया है। इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा स हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी भी है। कीमत की बात करें तो इसकी लॉन्च कीमत 239.99 डॉलर (करीब 20,000 रुपये) है।

OnePlus Nord N300 5G की कीमत

OnePlus Nord N300 5G केवल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जो मिडनाइट जेड रंग में उपलब्ध है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन की कीमत 228 डॉलर (करीब 19,000 रुपये) से शुरू होती है। यह यूएस में 3 नवंबर से T-मोबाइल और मेट्रो के माध्यम से सुबह 9 बजे EST / 6:30 बजे IST से सेल के लिए जाएगा। बता दें कि वनप्लस ने अब तक अन्य देशों में इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- Happy Diwali: iPhone से खीची खूबसूरत तस्वीर को पोस्ट कर टिम कुक ने दी दिवाली की बधाई

OnePlus Nord N300 5G स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले और फ्रंट कैमरे के लिए वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच मिलता है। वनप्लस नॉर्ड N300 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर है, जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।

OnePlus Nord N300 5G का कैमरा

कैमरे की बात करें तो OnePlus Nord N300 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस शामिल है। यह कम रोशनी और लंबे समय तक एक्सपोजर स्थितियों में बेहतरीन इमेज क्वालिटी देने के लिए नाइटस्केप और इलेक्ट्रॉनिकइमेज स्टेबलाइजेशन तकनीकी के साथ आता है।

इसमें आपको 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। बता दें कि OnePlus Nord N300 5G Android 13-आधारित OxygenOS 13 पर काम करता है।बता दें कि यह 5G स्मार्टफोन n2, n25, n41, n66, n71 और n77 5G बैंड को सपोर्ट करता है।

यह भी पढे़ें- 5G in India: OnePlus के इन स्मार्टफोन में मिल रहा 5G सपोर्ट, दूर हो जाएंगी कई समस्याएं, यहां जानें डिटेल