Move to Jagran APP

5000mAh की बैटरी, 12GB रैम और 64MP कैमरा के साथ ग्लोबल मॉर्केट में आया POCO का ये फोन, यहां जानें जरूरी डिटेल

Poco ने अपने POCO M6 Pro 4G डिवाइस को ग्लोबल मॉर्केट में लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको 5000mah की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन में आपको 64MP प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक हेलियो G99 अल्ट्रा चिपसेट मिलता है। कंपनी जल्द ही इस डिवाइस को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 12 Jan 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
5000mAh की बैटरी के साथ POCO M6 Pro 4G हुआ लॉन्च
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। POCO ने अपने कस्टमर्स के लिए नए POCO M6 Pro को लॉन्च किया है। बता दें कि इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। बता दें कि POCO ने आज भारत में POCO X6 5G और POCO X6 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

कंपनी ने POCO M6 Pro 4G स्मार्टफोन में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक हेलियो G99 अल्ट्रा चिपसेट मिलता है। जैसा कि हम जानते हैं कि यह M6 Pro का 4G वेरिएंट है। POCO ने इस डिवाइस के 5G वेरिएंट को अगस्त 2023 में भारत में लॉन्च कर दिया था।

POCO M6 Pro 4G की कीमत

  • POCO M6 Pro 4G के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 179 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 14,900 रुपये है।
  • वहीं 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत USD 229 यानी लगभग 19,000 रुपये है। POCO ने इस स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक और पर्पल रंगों में लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें -पब्लिक प्लेस में WhatsApp का वॉइस मैसेज सुनने में हो रही हिचकिचाहट, बिना सुने ऐसे जानें सीक्रेट बात

POCO M6 Pro 4G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले- POCO M6 Pro 4G में आपको 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300nits की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।

प्रोसेसर- प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलियो G99 अल्ट्रा प्रोसेसर और माली G57 MC2 GPU मिलता है, जो TSMC की 6nm प्रक्रिया पर बनाया गया है।

रैम और स्टोरेज - इस फोन में आपको 16GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है।

कैमरा- इस डिवाइस के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस,और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है।

बैटरी- 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसे केवल 44 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -Republic Day Sale 2024: iPhone ही नहीं, Samsung, OnePlus के फोन भी हो जाएंगे सस्ते, इस दिन से शुरू होगी सेल