Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Password Tips: क्रिएट करना चाहते हैं स्ट्रॉन्ग पासवर्ड तो फॉलो करें कुछ खास टिप्स

पासवर्ड हमारे डिवाइस को सिक्योर करने में मदद करते हैं। मगर इसको क्रिएट करते समय अगर हमने कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। मजबूत पासवर्ड आपके डिवाइस सोशल मीडिया और अन्य ऐप की सुरक्षा करते हैं। इससे आप साइबर खतरों से भी सुरक्षित रह सकते हैं। आइये विस्तार से जानते हैं कि एक मजबूत पासवर्ड कैसे क्रिएट कर सकते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 20 Aug 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
इन टिप्स की मदद से बना सकते हैं स्ट्रॉग पासवर्ड

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ डिजिटल सिक्योरिटी को लेकर भी उलझनें होती रहती है। ऐसे में पासवर्ड हमारे बहुत काम आते हैं, क्योंकि ये आपके सभी ऐप्स, बैकिंग डिटेल यहां तक कि अलग-अलग डिवाइस को सिक्योर करने में मदद करते हैं।

ऐसे में एक मजबूत पासवर्ड ऑनलाइन सिक्योरिटी के लिए जरूरी कदम है, जो साइबर खतरों के खिलाफ प्राइमरी सिक्योरिटी के तौर पर काम करते हैं। आज के डिजिटल युग में जहां पर्सनल और संवेदनशील जानकारी अक्सर ऑनलाइन एक्सेस और स्टोर की जाती है, मजबूत पासवर्ड रखना बहुत जरूरी है। पासवर्ड आपको साइबर सिक्योरिटी से सुरक्षित रखता है। बस आपको पासवर्ड बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

लंबे पासवर्ड करें तैयार

  • सुझाव दिया जाता है कि पासवर्ड बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये पासवर्ड लंबे हो और इसमें अलग-अलग कैरेक्टर हो।
  • इन पासवर्ड में कम से कम 15 कैरेक्टर्स रखें, जिसमें अक्षर, संख्या और सिंबल शामिल हों।
  • पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करके जटिल पासवर्ड को आसानी से मैनेज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Donald Trump के प्रस्‍ताव पर आया Elon Musk का रिएक्‍शन, कहा - सलाहकार की भूमिका निभाने को हूं तैयार

अनुमान लगाए जाने वाले पासवर्ड से बचे

  • अगर आप खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो ऐसे पासवर्ड न रखें, जिसको आसानी से पता लगाया जा सकें।
  • जैसे कि अपने पालतू जानवर का नाम या अपना जन्मदिन आदि पासवर्ड की तरह इस्तेमाल करें। 
  • इसके बजाय एक यूनिक पासवर्ड चुनें, जिसका अनुमान लगाना आसान ना हो।

अलग-अलग पासवर्ड का करें इस्तेमाल

  • अगर आप कई प्लेटफॉर्म पर पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो अलग-अलग अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
  • ऐसा करने से खतरे का जोखिम बढ़ जाता है।
  • हर अकाउंट के लिए यूनिक पासवर्ड सिक्योरिटी उल्लंघन के प्रभाव को सीमित करते हैं।
  • इसके अलावा टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू करें, ऐसे करने से आपके प्लेटफॉर्म आसानी से सुरक्षित रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Realme 13 5G Series की लॉन्च डेट से उठ गया पर्दा! पावरफुल चिपसेट वाले फोन की इस दिन होगी एंट्री