Apple ऐप स्टोर फी को लेकर Tim Cook से सीधी बात करेंगे Elon Musk, कहा-एक्स को रोकने की मिल रही धमकी
ऐप स्टोर की फीस और उससे जुड़ी नीतियों को लेकर कई डेवलपर्स ने पहले भी एपल की आलोचना की है। इसमे एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और एपल के ‘गुप्त 30% टैक्स पर उंगली उठाई। इसके बाद मस्क ने कुक से एपल पार्क में मिटिंग की थी। अब खबर मिली है कि मस्क फिर से टिम कुक से मिलने का प्लान बना रहे हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 03 Aug 2023 01:31 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। जब से एलन मस्क ने ट्विटर या यूं कहें कि एक्स की कमान संभाली है, वे चर्चा का विषय बने रहे हैं। इस बार भी मस्क ने कुछ ऐसा कहा है, जिसके चलते लोगों में हलचल मच गई है।
जी हां एक्स के मालिक ने कहा कि वे एक बार फिर एपल के सीईओ टिम कुक से सीधे बात करेंगे। ये मीटिंग ऐप स्टोर पर लग रहे टैक्स के कारण हो सकती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
पहले भी हुआ है विरोध
बहुत सारे बड़े और छोटे ऐप डेवलपर्स ने ऐप स्टोर के माध्यम से किए गए सभी लेनदेन के लिए एपल के कमीशन वसूलने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। एलन मस्क ने दी एपल के साथ 'युद्ध' की धमकी दी थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने क्यूपर्टिनो के एपल पार्क में सीईओ टिम कुक के साथ बैठक की। अब मस्क ने एक बार फिर सुझाव दिया है कि वह एपल सीईओ से बात करेंगे और इस बार का विषय एपल टैक्स होगा।एपल पर लगाया आरोप
बता दें कि ऐप स्टोर शुल्क का भुगतान करने से बचने के लिए मस्क ने ट्विटर ब्लू या एक्स ब्लू के लॉन्च में भी देरी की। उन्होंने एपल पर ऐप स्टोर से एक्स को ‘रोकने’ की धमकी देने का भी आरोप लगाया था।टिम से क्या बात करेंगे मस्क
मस्क ने कहा कि वह टिम कुक के साथ बात करेंगे और देखेंगे कि क्या क्रिएटर्स को मिलने वाली राशि को अधिकतम करने के लिए इसे X के केवल 30% तक एडजस्ट किया जा सकता है। इसकी संभावना नहीं है कि एपल मस्क और एक्स के लिए कोई विशेष एडजस्ट करेगा।